Thursday, 06 September 2018 08:00

अचारी चिकन मसाला पास्ता रेसिपी - Achari Chicken Masala Pasta Recipe

अचारी चिकन मसाला पास्ता एक फ्यूज़न पास्ता है जिसमे पास्ता को अचारी सॉस में पकाया जाता है. इसे बनाए और हमे जरूर बताए की यह आपको कैसा लगा?

4.8654377880184 1085 5 0

अचारी चिकन मसाला पास्ता रेसिपी एक स्वाद से भरपूर पास्ता है जिसमे पास्ता को अचारी सॉस में पकाया जाता है. आप इस पास्ता को अपने वीकेंड के खाने के लिए बना सकते है. आप इसे अपने बच्चो के लंच बॉक्स में भी पैक कर सकते है.

अचारी चिकन मसाला पास्ता रेसिपी को गार्लिक ब्रेड और अपने पसंद के सलाद के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

 

Cuisine: Fusion

Course: Dinner

Diet: Non Vegeterian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 10 M

Cooks in 30 M

Total in 40 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 छोटा चम्मच गार्लिक और ओरेगानो स्प्रेड
  • 6 कली लहसुन , बारीक़ काट ले
  • 2 प्याज , पतला और सीधा काट ले
  • 3 सुखी लाल मिर्च
  • 2 चिकन ब्रैस्ट , पतला स्ट्रिप्स में काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 3 बड़े चम्मच अचारी मेयो
  • 3/4 कप दूध
  • 1/2 कप टमाटर प्यूरी
  • 2 कप पास्ता , पेन्ने

Directions for अचारी चिकन मसाला पास्ता रेसिपी - Achari Chicken Masala Pasta Recipe

  1. अचारी चिकन मसाला पास्ता रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता को पका ले. एक सॉसपैन में पानी डाले और उबलने दे.  इसमें नमक डाले और उबाले. 

  2. जब पानी उबलने लगे तो उसमे पास्ता डाले और पास्ता के पकने तक पका ले. इसमें 12 से 15 मिनट लगेंगे. 

  3. पास्ता के पकने के बाद इसे ठन्डे पानी के निचे रखें और फिर अलग से रख दे. इसमें थोड़ा तेल डाले और अच्छी तरह से मिला ले.

  4. अब एक कढ़ाई में लहसुन और ओरेगानो स्प्रेड गरम करें। इसमें सुखी लाल मिर्च डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले.

  5. अब इसमें प्याज, लहसुन डाले और प्याज के सुनहरा होने तक पका ले. अब गैस बंद कर ले और ठंडा होने दे. 

  6. इस मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में डाले और पेस्ट बना ले. अलग से रख दे. 

  7. एक कढ़ाई में फिर से लहसुन और ओरेगानो स्प्रेड गरम करें। इसमें चिकन डाले और 6 से 8 मिनट के लिए पका ले. इसमें टमाटर की प्यूरी डाले और उबलने दे. 

  8. प्यूरी के उबलने के बाद इसमें पिसा हुआ प्याज का पेस्ट, अचारी मेयो, दूध डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  9. 4 से 5 मिनट के बाद इसमें पका हुआ पास्ता डाले और मिला ले. 3 से 4 मिनट तक और पकने दे. गैस बंद करें और परोसे. 

  10. अचारी चिकन मसाला पास्ता रेसिपी को गार्लिक ब्रेड और अपने पसंद के सलाद के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Achari Chicken Masala Pasta Recipe