Monday, 16 April 2018 09:00

इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की रेसिपी - Instant Baked Aloo Tikki Recipe

इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की एक प्रयाप्त स्नैक है जिसे बेक किया गया है. यह सेहतमंद के साथ साथ खाने में स्वादिष्ट भी है. इस टिक्की को शाम के वक़्त मसाला चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ परोसे।

4.9454705364996 1137 5 0

इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की स्नैक रेसिपी है जिसे आप अपने मेहमानो के लिए चाय के साथ बना सकते है. यह रेसिपी बहुत ही आसान है और सेहतमंद भी है क्यूंकि इसे फ्राई नहीं बेक किया जाता है. आप इसे अपने बच्चो के शाम के नाश्ते के लिए भी बना सकते है. 

इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की को शाम के वक़्त मसाला चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ परोसे। 

अगर आपको यह डिश पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. पैन फ्राइड एवोकाडो कोफ्ता रेसिपी 
  2. टमाटर चाट बनारसी स्टाइल रेसिपी 
  3. चिल्ली रोस्टेड लोबिअा रेसिपी 

Cuisine: Indian

Course: Snack

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Steel Mixing Bowl, Baking Sheet, Convection Microwave Oven

Prep in 5 M

Cooks in 10 M

Total in 15 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 4 आलू , कस ले
  • 2 हरे प्याज , बारीक काट ले
  • 1 शिमला मिर्च (हरी) , बारीक काट ले
  • 3 बड़े चमच्च गेहूं का आटा , या मैदा
  • 2 बड़े चमच्च चावल का आटा
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • तेल , ब्रश करने के लिए

Directions for इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की रेसिपी - Instant Baked Aloo Tikki Recipe

  1. इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छील कर कस ले. बाकी साड़ी सब्ज़िओ को भी काट ले.

  2. एक मिक्सिंग बाउल में आलू, हरे प्याज, शिमला मिर्च, नमक डाले और हाथो के बिच में रखकर पानी निकाल ले.

  3. अब इसमें गेहूं का आता और चावल का आटा डाले और अच्छी तरह से मिला ले. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर डाले और मिला ले. 

  4. 2 बड़े चमच्च मिश्रण ले और अपने हाथो की मदद से टिक्की बना ले. अब इनके बेकिंग ट्रे पर रखे जिसमे पार्चमेंट पेपर लगा हुआ हो. 

  5. ओवन को 220 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गरम कर ले. हल्का सा तेल टिक्की पर लगाए और 10 से 20 मिनट के लिए बेक कर ले. 

  6. इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की को शाम के वक़्त मसाला चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ परोसे।

Read English version of the same recipe -> Instant Baked Aloo Tikki Recipe

इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की रेसिपी - Instant Baked Aloo Tikki Recipe is part of the Baking With Flour Contest