Tuesday, 05 June 2018 09:11

टमाटर शोरबा रेसिपी - Tomato Shorba Recipe

स्वाद से भरपूर और बनाने में आसान, टमाटर शोरबा रेसिपी को गार्लिक ब्रेड और काला चना सलाद के साथ अपने रात के खाने के लिए परोसे। आप इसे बारिश के दिनों में या फिर सर्दियों में स्नैक की तरह भी पी सकते है.

4.9228723404255 752 5 0

टमाटर शोरबा रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है जो आप बारिश के दिनों में बना सकते है. शोरबा तुर्किश खाने में बनाया जाता है और भारत में भी बहुत प्रसिद्ध है. शोर का मतलब नमकीन होता है और बा का मतलब स्टू। इसे बनाने के लिए चिकन, मटन का प्रयोग किया जाता है लेकिन यहाँ हमने यह शोरबा टमाटर से बनाया है.  

टमाटर शोरबा रेसिपी को गार्लिक ब्रेड और काला चना सलाद के साथ अपने रात के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई है तो, आप यह भी बना सकते है,

  1. धनिए और निम्बू का सूप रेसिपी 
  2. मशरुम और ब्रोकली का सूप रेसिपी 
  3. दाल शोरबा रेसिपी  

Cuisine: Middle Eastern

Course: Appetizer

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces), Colander / Big Strainer

Prep in 10 M

Cooks in 30 M

Total in 40 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 8-9 टमाटर , काट ले
  • 1 प्याज , काट ले
  • 1 गाजर , काट ले
  • 1 बड़ा चमच्च मक्खन
  • 1 बड़ा चमच्च लहसुन , काट ले
  • 1/2 बड़ा चमच्च जीरा पाउडर
  • 1/2 बड़ा चमच्च शक्कर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1/2 बड़ा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1 तेज पत्ता
  • पूरी काली मिर्च , प्रयोग अनुसार, क्रश कर ले
  • ब्रेड क्रुटोन्स , प्रयोग अनुसार

Directions for टमाटर शोरबा रेसिपी - Tomato Shorba Recipe

  1. टमाटर शोरबा रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉसपैन में मक्खन गरम कर ले. इसमें तेज पत्ता, लहुसन डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले.

  2. 10 सेकण्ड्स के बाद इसमें प्याज डाले और उनके नरम होने तक पका ले. प्याज के नरम होने के बाद इसमें गाजर, टमाटर, नमक डाले और पकने दे.

  3. गाजर, टमाटर के पकने के बाद गैस बंद कर ले. ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को ब्लेंडर में डाले और पीस ले. 

  4. पीसने के बाद इसे छान ले. इस मिश्रण को फिर से सॉसपैन में डाले और गैस चालू करें। 

  5. प्रयोग अनुसार पानी, शक्कर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक डाले और मिला ले. 

  6. उबलने दे. 3 से 4 मिनट के बाद गैस बंद करें और गरमा गरम परोसे। 

  7. टमाटर शोरबा रेसिपी को गार्लिक ब्रेड और काला चना सलाद के साथ अपने रात के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Tomato Shorba Recipe