Wednesday, 18 October 2017 10:00

खट्टा मीठा पेठा रेसिपी - Khatta Meetha Petha (Recipe In Hindi)

4.8891437308869 1308 5 0

खट्टा मीठा पेठा एक सरल, स्वादिष्ट और जल्दी बन जाने वाली सब्ज़ी है. इसमें सौंफ और काली मिर्च डाली जाती है जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है.

खट्टा मीठा पेठा को लहसुनि दाल, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. चना और आलू की सुखी सब्ज़ी 
  2. गाजर मेथी पचड़ी 
  3. हरे धनिया की सब्ज़ी 

Cuisine: Indian

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodised Kadai (Wok), Cast Iron Tawa/ Flat Skillet

Prep in 10 M

Cooks in 30 M

Total in 40 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 1 कद्दू
  • 4 हरी मिर्च
  • 1/2 छोटा चमच्च पूरी काली मिर्च
  • 1 बड़ा चमच्च तेल
  • 1 छोटा चमच्च सौंफ
  • 1 छोटा चमच्च शक्कर
  • नमक
  • 1 अमचूर
  • हरा धनिया , बारीक काट ले

Directions for खट्टा मीठा पेठा रेसिपी - Khatta Meetha Petha (Recipe In Hindi)

  1. खट्टा मीठा पेठा बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू को छीलकर काट ले. हरी मिर्च भी काट कर अलग से रख दे.  

  2. एक कढ़ाई में सौंफ और काली मिर्च डाले। 15 सेकण्ड्स बाद इसे बाउल में निकाले और अलग से रख दे. 

  3. उसी कढ़ाई में थोड़ा और तेल डाले। कद्दू, नमक डाले और कद्दू के नरम होने तक पकाए। 

  4. नरम होने के बाद इसमें शक्कर, हरी मिर्च डाले और मिला ले. कढ़ाई को ढके और 2 मिनट तक पकने दे. 

  5. अब सौंफ, काली मिर्च को क्रश कर ले. कढ़ाई को खोले और यह मिश्रण सब्ज़ी में डाल दे. अमचूर पाउडर, नमक डाले, मिलाए और 1 मिनट तक पकने दे. गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। 

  6. खट्टा मीठा पेठा को लहसुनि दालबूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

  7. .

Read Hindi version of the same recipe -> Khatta Meetha Petha Recipe (Yellow Pumpkin Sabzi)