Monday, 03 December 2018 09:00

नारियल धनिये की चटनी रेसिपी - Desiccated Coconut Coriander Chutney Recipe

सरल और बनाने में आसान, नारियल धनिये की चटनी रेसिपी को आप अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है.

5 316 5 0

कोई भी स्नैक बिना चटनी के अधूरा सा होता है, अगर आपके स्नैक के साथ कोई स्वादिष्ट चटनी हो तो वो उसका स्वाद और भी बढ़ाता है. हम हरी चटनी हमेशा बनाते है लेकिन इस बार इसमें थोड़ा ट्विस्ट देने के लिए हमने नारियल का भी प्रयोग किया है. आप इसे अपने दक्षिण भारतीय नाश्ते के साथ भी परोस सकते है. 

नारियल धनिये की चटनी रेसिपी को घी रोस्ट डोसा और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. चना दाल की चटनी रेसिपी 
  2. खजूर इमली की चटनी रेसिपी 
  3. गाजर की चटनी रेसिपी 

Cuisine: South Indian Recipes

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder

Prep in 5 M

Cooks in 5 M

Total in 10 M

Makes: 4-5 Servings

Ingredients

  • 3 हरी मिर्च
  • 3 कली लहसुन
  • 1 इंच अदरक
  • 1/2 बड़ा चम्मच जीरा
  • 1 बड़ा चम्मच निम्बू का रस
  • 2 बड़े चम्मच नारियल पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 कप हरा धनिया

Directions for नारियल धनिये की चटनी रेसिपी - Desiccated Coconut Coriander Chutney Recipe

  1. नारियल धनिये की चटनी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले.

  2. अब एक मिक्सर ग्राइंडर में हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, जीरा, निम्बू का रस, नारियल पाउडर, नमक, हरा धनिया डाले और पीस ले. थोड़ा सा पानी डाले और पेस्ट बना ले. ध्यान रखें ज्यादा पानी न डाले। 

  3. सर्विंग बाउल में चटनी को निकाले और परोसे. 

  4. नारियल धनिये की चटनी रेसिपी को घी रोस्ट डोसा और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे.

Read English version of the same recipe -> Desiccated Coconut Coriander Chutney Recipe