Thursday, 16 March 2017 00:11

महाराष्ट्रियन आलू भूजने रेसिपी - Potato Stir Fry (Recipe In Hindi)

4.7027491408935 1746 5 0

महाराष्ट्रियन आलू भूजने एक सरल और स्वादिष्ठ डिश है जो की महाराष्ट्र के बहुत घरो में बनाई जाती है. यह एक वेजीटेरियन डिश है जो उस दिन बनायीं जाती है जब फिश और मीट को नहीं खाया जाता। 

महाराष्ट्रियन आलू भूजने को दाल तड़का, चावल और रोटी के साथ दिन या रात के खाने के लिए परोसे.

अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. ढिंगरी डोलमा 
  2. नादन टमाटर करी 
  3. पोटाला रसा 

 

Cuisine: Maharashtrian Recipes

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces)

Prep in 10 M

Cooks in 30 M

Total in 40 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 आलू , छिलके के साथ गोल काटे 
  • 2 प्याज , बारीक कटे हुए 
  • 1 हरी मिर्च , बारीक कटी हुई 
  • 1 छोटा चमच्च अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 छोटा चमच्च सांबर पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार 
  • तेल , प्रयोग अनुसार 

Directions for महाराष्ट्रियन आलू भूजने रेसिपी - Potato Stir Fry (Recipe In Hindi)

  1. महाराष्ट्रियन आलू भूजने को बनाने के लिए, एक बड़े कटोरे में आलू के अलावा सारी सामग्री मिला ले.

  2. इन सारे मसलो को अपने हाथो से अच्छी तरह मिला ले. आपकी सब्ज़ी के लिए पेस्ट तैयार है. 

  3. एक सॉसपैन को गरम कर ले और उसमे ये मसाला डाले। इस मसाले को तेज आंच पर 2 से 3 मिनट के लिए पकाये। 

  4. 2 से 3 मिनट के बाद इसमें कटे हुए आलू मिलाये और तब तक पकाये जब तक आलू अच्छी तरह से पक ना जाए. पकने के बाद गैस से हटाये और गरमा गरम परोसे। 

  5. महाराष्ट्रियन आलू भूजने को दाल तड़का, चावल और रोटी के साथ दिन या रात के खाने के लिए परोसे.

Read English version of the same recipe -> Maharashtrian Aloo Bhujne Recipe - Potato Stir Fry