Monday, 29 May 2017 00:00

रोस्टेड गोभी रेसिपी - Roasted Cauliflower (Recipe In Hindi)

4.9451303155007 729 5 0

रोस्टेड गोभी एक सरल और स्वादिष्ट रेसिपी है. इस सब्ज़ी में गोभी को ओलिव के तेल और मसालो में पकाया जाता है. आप इसे अपने खाने के साथ या फिर स्टार्टर जैसे परोस सकते है. यह सब्ज़ी बनाने में कम समय लेती है इसलिए आप इसे अपने लंच बॉक्स के लिए भी बना सकते है. 

रोस्टेड गोभी को गुजराती कढ़ी, रोटी और पापड़ के साथ दिन या रत के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह सब्ज़ी पसंद आयी हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. केरला टमाटर फ्राई 
  2. बेसन और मिर्च की सब्ज़ी 
  3. मेथी की सब्ज़ी

Cuisine: South Indian Recipes

Course: Dinner

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Glass Mixing Bowl, Convection Microwave Oven

Prep in 15 M

Cooks in 25 M

Total in 40 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 कप्स गोभी
  • 4 लहसुन , कटा हुआ
  • 2 छोटा चमच्च जीरा , रोस्ट कर के क्रश करे
  • 1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 2 छोटा चमच्च काली मिर्च पाउडर , या लाल मिर्च पाउडर
  • 3 बड़ा चमच्च ओलिव का तेल
  • 1/4 कप अनारदाना
  • 2 बड़ा चमच्च अनार का सिरप , या शहद
  • ताजे हर्ब , बेसिल, धनिया या थाइम
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for रोस्टेड गोभी रेसिपी - Roasted Cauliflower (Recipe In Hindi)

  1. रोस्टेड गोभी को बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गरम कर ले. 

  2. अब एक मिक्सिंग बाउल में गोभी, ओलिव का तेल और लहसुन डाले। थोड़ा नमक डाले और सबको मिला ले. 

  3. इस गोभी को एक बेकिंग ट्रे पर डाल कर फैला दे और 10 से 12 मिनट तक रोस्ट करें। उसके बाद ट्रे को ओवन से निकाले। 

  4. उसमे धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर डाले। अच्छी तरह से मिलाए और फिर से 10 से 12 मिनट के लिए रोस्ट करें जब तक की गोभी थोड़ी सी भूरी न हो जाए. 

  5. बाहर निकाले और एक बाउल में डाल दे. अनार, हर्ब और अनार के सिरप से गार्निश करके परोसे। 

  6. रोस्टेड गोभी को गुजराती कढ़ी, रोटी और पापड़ के साथ दिन या रत के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Roasted Cauliflower Recipe