Thursday, 01 June 2017 00:00

आलू पोतोल पोस्तो रेसिपी - Aloo Parwal In Poppy Seed Masala (Recipe In Hindi)

4.9750479846449 1042 5 0

आलू पोतोल पोस्तो एक बहुत ही प्रसिद्ध बंगाली रेसिपी है जिसे आलू और परवल के साथ बनाया जाता है. मसाले क अलग से सेक कर पिसा जाता है और अंत में सब्ज़ी में डाला जाता है. इससे सब्ज़ी का स्वाद और भी बाद जाता है. 

आलू पोतोल पोस्तो को दाल फ्राई, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे. 

अगर आपको यह सब्ज़ी पसंद आयी हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. केरला टमाटर फ्राई 
  2. बेसन और मिर्च की सब्ज़ी 
  3. मेथी की सब्ज़ी 

Cuisine: Bengali Recipes

Course: Dinner

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok), KitchenAid Diamond Blender

Prep in 15 M

Cooks in 45 M

Total in 60 M

Makes: 6 Servings

Ingredients

  • 15 परवल , सीधा और थोड़ा मोटा काट ले
  • 1/2 छोटा चमच्च मेथी के दाने
  • 4 आलू , उबालकर सीधा काट ले
  • 1/2 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 छोटा चमच्च सौंफ 
  • 3 लॉन्ग
  • 1 इंच दालचीनी
  • 1 सुखी लाल मिर्च
  • 1/2 इंच अदरक , बारीक काट ले
  • 1/2 कप नारियल , कस ले
  • 2 बड़ा चमच्च खुस खुस
  • 1 छोटा चमच्च सुखी लाल मिर्च
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च शक्कर
  • 2 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • सरसो का तेल , प्रयोग अनुसार

Directions for आलू पोतोल पोस्तो रेसिपी - Aloo Parwal In Poppy Seed Masala (Recipe In Hindi)

  1. आलू पोतोल पोस्तो बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें मेथी, जीरा, सौंफ, लॉन्ग, दालचीनी, सुखी लाल मिर्च, अदरक, नारियल और खुस खुस डाले। 1 से 2 मिनट तक पकाए और फिर गैस बंद कर ले. 

  2. ठंडा होने के बाद इस मिक्सचर को ब्लेंडर में डाले और पीस ले. 

  3. सब्ज़ियो को धो ले. आलू का छिलका निकाले ले. दोनों को सीधा काट ले और अलग से रख ले. 

  4. उसी कढ़ाई में थोड़ा और तेल गरम करें। इसमें परवल और हल्दी पाउडर डाले। परवल के नरम होने तक पकाए और फिर अलग से रख ले.

  5. बचे हुए तेल में हरी मिर्च और पिसा हुआ मसाला डाले। सारे बचे हुए मसाले डाले और पका ले.

  6. 3 मिनट के लिए पकाए और फिर परवल और आलू डाले।थोड़ा पाने डाले, कढ़ाई ढके और 10 मिनट के लिए पकने दे. 10 मिनट बाद गैस बंद करें और गरमा गरम परोसे। 

  7. आलू पोतोल पोस्तो को दाल फ्राई, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.

Read English version of the same recipe -> Aloo Potol Posto Recipe (Aloo Parwal in Poppy Seed Masala Recipe)