Wednesday, 08 February 2017 00:03

अवधी खट्टी अरबी का सालन रेसिपी - Awadhi Style Khatti Arbi Ka Salan (Recipe In Hindi)

4.9460784313725 612 5 0

अवधी खट्टी अरबी का सालन बनाना आसान हैं, और यह एक फाइबर से भरपूर रेसिपी हैं। अरबी के झड़, अवधी मसाला में प्रेशर कुक किए जाते हैं ताकि उसका स्वाद बना रहे।

अरबी के झड़, अवधी खाने का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और इसे अन्य तरह की करी में बनाया जाता हैं।   

अवधी खट्टी अरबी के सालन को  अचारी मसाला पूरी के साथ लंच बॉक्स में दिया जा सकता हैँ।

अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. व्रत वाले आलू पनीर 
  2. खट्टी कद्दू की सब्ज़ी 
  3. कढ़ी पकोड़ा

 

 

Cuisine: Awadhi

Course: Lunch

Diet: Diabetic Friendly

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodized Pressure Cooker, Cast Iron Shallow Frying Pan

Prep in 10 M

Cooks in 20 M

Total in 30 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 500 ग्राम्स अरबी
  • 2 प्याज , पीसने के लिए
  • 2 प्याज , बारीक कटा हुआ
  • 1 इंच अदरक , कसा हुआ
  • 4 लहसुन , कसा हुआ
  • 1 छोटी चमच्च लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 छोटी चमच्च हल्दी पाउडर
  • 2 छोटी चमच्च गरम मसाला पाउडर  ,  
  • 3 छोटी चमच्च धनिया पाउडर 
  • 1 इलाइची
  • 1 inch दालचीनी
  • 3 लॉन्ग
  • 1/2 cup दही
  • नमक , स्वादनुसार
  • घी , पकाने के लिए
  • गुलाब के पत्ते , गार्निश के लिए (विकल्पिक)

Directions for अवधी खट्टी अरबी का सालन रेसिपी - Awadhi Style Khatti Arbi Ka Salan (Recipe In Hindi)

  1. अवधी खट्टी अरबी का सालन बनाने के लिए, एक कढ़ाई में तेल ले और प्याज़ को भूरा होने तक भुने और ठंडा होने पर पीसले। 

  2. एक कुकर में तेल गरम करले, लॉन्ग, इलाइची और दालचीनी डालकर कुछ सेकण्ड्स के लिए भूनले।      

  3. अब कसा हुआ अदरक, लहसुन और बारीक कटे प्याज़ मिलाकर अछे से भुन ले जब तक प्याज़ की कच्ची गंद चली ना जाए। जब वह हो जाए, तो पिसा हुआ प्याज़ मिलाकर अछे से 5 मिनट टेक साते करले।   

  4. अब सारे मसाले मिलाले और  स्वादानुसार नमक डाले। इसी वक़्त आप दही और अरबी भी मिला सकते हैं। सब को एक साथ अछे से टॉस करे और अरबी को ग्रेवी के साथ मिलाले। 

  5. कुकर को बंद करले, और 4 सीटी आने तक पकने दे। उसे ठंडा होने दे। 

  6. ठंडा होने पर सालन को गुलाब के पत्तो से गार्निश करे। 

  7. अवधी खट्टी अरबी के सालन को अचारी मसाला पूरी के साथ लंच बॉक्स में दे।