Tuesday, 06 March 2018 09:10

चिल्ली रोस्टेड लोबिया रेसिपी - Chilli Roasted Black Eyed Peas (Recipe In Hindi)

बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट, चिल्ली रोस्टेड लोबिया को मसाला चाय के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।

4.9223300970874 721 5 0

चिल्ली रोस्टेड लोबिया एक जल्द बनने वाला स्नैक है जिसे आप अपने शाम के नाश्ते के लिए परोस सकते है. यह एक स्वादिष्ट और सेहतमंद स्नैक है जो आप अपने रोज के खाने के साथ भी बना सकते है.  इसे अपने स्नैक बॉक्स में पैक करें और इसका आनंद ले. 

चिल्ली रोस्टेड लोबिया को मसाला चाय के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह  रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है

  1. पैन फ्राइड एवोकाडो कोफ्ता 
  2. बनारसी स्टाइल टमाटर चाट 

Cuisine: Continental

Course: Snack

Diet: High Protein Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Hard Anodised Frying Pan / Omelette Pan

Prep in 120 M

Cooks in 30 M

Total in 150 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 कप लोबिया , पानी में 8 से 10 घंटे के लिए भिगो ले
  • 2 बड़े चमच्च टबास्को सॉस
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च रोसमैरी
  • 1 छोटा चमच्च ऑरेगानो
  • 1 निम्बू का रस
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • तेल

Directions for चिल्ली रोस्टेड लोबिया रेसिपी - Chilli Roasted Black Eyed Peas (Recipe In Hindi)

  1. चिल्ली रोस्टेड लोबिया बनाने के लिए सबसे पहले लोबिया को 8 से 10 घंटे के लिए भिगो ले. इसे प्रेशर कुकर में पानी के साथ डाले और 2 से 3 सिटी आने तक पका ले.

  2. प्रेशर अपने आप निकलने दे. कुकर खोले और इसमें से सारा पानी निकाल ले. 

  3. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें लोबिया डाले और उनके क्रिस्प होने तक पका ले. अब इसमें टबास्को सॉस, ऑरेगानो, रोसमैरी, लाल मिर्च पाउडर, नमक डाले और मिला ले.

  4. 3 से 4 मिनट तक पकने दे. इसके बाद निम्बू का रस डाले और मिला ले. चिल्ली रोस्टेड लोबिया को मसाला चाय के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Chilli Roasted Black Eyed Peas Recipe