Friday, 17 August 2018 09:00

मोतिया चिलमन पुलाव रेसिपी - Motiya Chilman Pulao Recipe

मोतिया चिलमन पुलाव एक स्वादिष्ट पुलाव है जिसे आप रोज के खाने के लिए बना सकते है. इस पुलाव को बूंदी रायता और डुबकी वाले आलू के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

4.9511111111111 450 5 0

मोतिया चिलमन पुलाव एक सरल चावल की डिश है जिसे प्रेशर कुकर में बनाया जाता है. यह डिश अवधी खाने में बनाई जाती है. इसमें मोतिया पनीर के बॉल्स को कहा जाता है जिसे पुलाव में डाला जाता है. 

मोतिया चिलमन पुलाव को बूंदी रायता और डुबकी वाले आलू के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है, 

  1. अवधी स्टाइल तेहरी रेसिपी 
  2. मशरुम मेथी ब्राउन राइस रेसिपी 
  3. एल्लु सादम रेसिपी 

Cuisine: Awadhi

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Saucepan With Handle (Tea/Sauces), Kuzhi Paniyaram Pan

Prep in 5 M

Cooks in 35 M

Total in 40 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 कप चावल
  • 1/2 कप हरे मटर , उबाल ले
  • 1 cup गोभी , काट कर उबाल ले
  • 2 इलाइची
  • 2 बड़े चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 3 लॉन्ग
  • 2 बड़े चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टहनी हरा धनिया , काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • मोतिया के लिए
  • 1/2 कप हंग
  • 250 ग्राम पनीर , क्रम्ब्ल कर ले
  • 1 आलू , उबाल कर मैश कर ले
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • तेल , प्रयोग अनुसार

Directions for मोतिया चिलमन पुलाव रेसिपी - Motiya Chilman Pulao Recipe

  1. मोतिया चिलमन पुलाव रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम मोतिया बनाएंगे। एक मिक्सिंग बाउल में पनीर, ब्रेड क्रम्ब्स, मैश किए हुए आलू,गरम मसाला पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले.  

  2. छोटे छोटे बॉल्स बना ले. पनियारम पैन को गरम करें और हर कैविटी में थोडा तेल डाले। इनमे पनीर के बॉल्स डाले और चारो तरफ से कुरकुरा होने तक पका ले. अलग से रख ले.   

  3. अब एक प्रेशर कुकर में तेल गरम करें। इसमें इलाइची, लॉन्ग, उबली हुई सब्जिआ डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले.

  4. आंच धीमी करें और इसमें दही, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर डाले और मिला ले.

  5. चावल के साथ 4 कप पानी, नमक डाले, मिलाए और कुकर बंद कर ले. 3 सिटी आने तक पका ले और प्रेशर अपने आप निकलने दे. 

  6. कुकर खोले, मोतिया डाले और परोसे. मोतिया चिलमन पुलाव को बूंदी रायता और डुबकी वाले आलू के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।