Monday, 01 April 2019 10:00

तरबूज़ बेसिल वाइट टी रेसिपी - Watermelon Basil Sei White Tea Recipe

गर्मियों के दिनों के लिए पर्याप्त, तरबूज़ बेसिल वाइट टी रेसिपी को बनाए और इसका आनंद ले.

4.995 600 5 0

तरबूज़ बेसिल वाइट टी रेसिपी एक स्वादिष्ट ड्रिंक है जिसे आप गर्मियों में परोस सकते है या फिर पार्टीज के लिए परोस सकते है. इसमें तरबूज़ का प्रयोग किया जाता है जो बहुत ही ताज़ा होता है और गर्मी से राहत भी देता है. 

तरबूज़ बेसिल वाइट टी रेसिपी को अपनी पार्टीज के लिए रोस्टेड वेजिटेबल टार्ट और पनीर चीज़ पफ के साथ परोसे। 

Cuisine: Continental

Course: Appetizer

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces)

Prep in 25 M

Cooks in 5 M

Total in 30 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 बड़े चम्मच वाइट टी
  • 2 कप तरबूज़ का रस
  • 1 बड़ा चम्मच निम्बू का रस
  • 2 टहनी बेसिल

Directions for तरबूज़ बेसिल वाइट टी रेसिपी - Watermelon Basil Sei White Tea Recipe

  1. तरबूज़ बेसिल वाइट टी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉसपैन में पानी डाले और उबलने दे. उबाला आने के बाद गैस बंद करें और इसमें वाइट टी डाले। ढके और 2 मिनट के लिए अलग से रख दे. 

  2. अब टी को छान ले और अलग से ठंडा होने के लिए रख दे. 

  3. ठंडा होने के बाद इसमें तरबूज़ का रस, निम्बू का रस और बेसिल के पत्ते डाले। अच्छी तरह से मिला ले.  इसे फ्रिज में ठंडा करने रखें और परोसे।

  4. तरबूज़ बेसिल वाइट टी रेसिपी को अपनी पार्टीज के लिए रोस्टेड वेजिटेबल टार्ट और पनीर चीज़ पफ के साथ परोसे। 

Read English version of the same recipe -> Watermelon Basil Green Tea Recipe