Wednesday, 04 April 2018 10:37

चिकन बिरयानी रेसिपी - Chicken Biryani With Coconut Milk Recipe

चिकन बिरयानी एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसमे नारियल के दूध का प्रयोग किया जाता है. इस बिरयानी को टमाटर प्याज ककड़ी रायता या तड़का रायता और मिर्ची के सालन के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

4.9122807017544 2907 5 0

चिकन बिरयानी स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे आप सप्ताह अंत के खाने के लिए बना सकते है। इसमें नारियल के दूध, सूखे मसाले और टमाटर प्यूरी का भी इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. यह बनाने में आसान है और 30 मिनट में तैयार हो जाती है. 

चिकन बिरयानी को टमाटर प्याज ककड़ी रायता या तड़का रायता और मिर्ची के सालन के साथ रात के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. जीरा पुलाव 
  2. टमाटर पुलियोगरे
  3. पुदीना पुलाव  

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Lunch

Diet: Non Vegeterian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodized Pressure Cooker, Glass Mixing Bowl

Prep in 15 M

Cooks in 60 M

Total in 75 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 1 कप चावल
  • 300 ग्राम चिकन , बिना बोन का, छोटे टुकड़े कर ले
  • 1/2 कप दही
  • 1 प्याज , काट ले
  • 5 कली लहसुन
  • 2 इंच अदरक
  • 2 हरी मिर्च
  • 1/2 कप टमाटर प्यूरी
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 2 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 1 तेज पत्ता , आधा तोड़ ले
  • 3 कली
  • 2 इलाईची
  • 1 इंच दाल चीनी
  • 1 कप नारियल का दूध
  • 5 टहनी पुदीना , बारीक काट ले
  • तेल , प्रयोग अनुसार
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for चिकन बिरयानी रेसिपी - Chicken Biryani With Coconut Milk Recipe

  1. चिकन बिरयानी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले.

  2. एक बाउल में चिकन, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक और दही डाले। अच्छी तरह से मिलाकर 30 मिनट के लिए अलग से रख ले. 

  3. एक मिक्सर ग्राइंडर में प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डाले। पीस ले और अलग से रख दे. 

  4. चावल को धो कर 30 मिनट के लिए पानी में भिगो ले. 

  5. एक प्रेशर कुकर में 3 बड़े चमच्च तेल मिला ले. इसमें प्याज अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. 

  6. 3 से 4 मिनट के बाद इसमें तेज पत्ता, दाल चीनी, इलाईची और लॉन्ग डाले। 20 सेकण्ड्स के लिए पकाए और इसमें चिकन का मिश्रण डाले। 5 से 7 मिनट के लिए पका ले.

  7. 5 से 7 मिनट के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डाले और अगले 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. 

  8. उसके बाद इसमें नारियाक का दूध, पुदीना के पत्ते, चावल और 1 कप पानी डाले। 

  9. मिला ले, कुकर बंद करें और 3 सिटी आने तक पका ले. प्रेशर को अपने आप निकलने दे. प्रेशर निकलने के बाद, कुकर खोले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  10. चिकन बिरयानी को टमाटर प्याज ककड़ी रायता या तड़का रायता और मिर्ची के सालन के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Chicken Biryani With Coconut Milk with Basmati Rice