Tuesday, 16 October 2018 10:00

छोले पिंडी रेसिपी - Chole Pindi Recipe

छोले पिंडी एक पारम्परिक उत्तर भारतीय रेसिपी है जिसमे काला चना को रोज के साथ पकाया जाता है. इसे आप अपने लंच बॉक्स में भी पैक कर सकते है.

4.3531976744186 688 5 0

छोले पिंडी रेसिपी एक पारम्परिक रेसिपी है जिसे उत्तर भारत के हर घर में बनाया जाता है. इसमें अदरक और निम्बू का प्रयोग किया जाता है जो इसका फ्लेवर और स्वाद बढ़ाता है. आप इस करी को काबुली चना या देसी काला चना के साथ भी बना सकते है. आप इसे अपनी हाउस पार्टीज के लिए भी बना सकते है.  

छोले पिंडी रेसिपी को अजवाइन पूरी, बूंदी रायता और आटे के हल्वे के साथ दिन के खाने के लिए परोसे. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. छोले शिमलामिर्च मसाला रेसिपी
  2. छोले मसाला रेसिपी  
  3. अमृतसरी छोले रेसिपी  

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 500 M

Cooks in 120 M

Total in 620 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 कप काला चना , रात भर भिगो ले
  • 2 इलाइची
  • 1 प्याज , बारीक काट ले
  • 1 दालचीनी
  • 1 इंच अदरक , बारीक काट ले, गार्निश के लिए
  • 2 हरी मिर्च , सीधा काट ले
  • 1/2 कप टमाटर प्यूरी
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच अनारदाना
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच अमचूर , या निम्बू का रस
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • तेल , या घी, प्रयोग अनुसार
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • गार्निश के लिए
  • 1 इंच अदरक , पतला काट ले
  • Lemon , पीस कर ले

Directions for छोले पिंडी रेसिपी - Chole Pindi Recipe

  1. छोले पिंडी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम काला चने को प्रेशर कुकर में पकाएंगे।  एक प्रेशर कुकर में काला चना को प्रयोग अनुसार पानी और नमक के साथ डाले। 4 से 5 सिटी आने तक पका ले.

  2. गैस बंद करें और प्रेशर को अपने आप निकलने दे. कुकर खोले और चने को अलग से रख दे.  

  3. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें प्याज, अदरक, हरी मिर्च डाले और प्याज के नरम होने तक पका ले। 

  4. प्याज के नरम होने के बाद इसमें टमाटर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, दालचीनी, इलाइची डाले और टमाटर के नरम होने तक पका ले. 

  5. अब इसमें काला चना डाले और मिला ले. कढ़ाई को ढके और 5 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद करें और हरे धनिये, अदरक और निम्बू के रस से गार्निश करें। 

  6. छोले पिंडी रेसिपी को अजवाइन पूरीबूंदी रायता और आटे के हल्वे के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.

Read English version of the same recipe -> Chole Pindi Recipe (Spicy Chickpea Curry)