Monday, 27 November 2017 10:00

कोल्लु थोगयल - Horsegram Chutney (Recipe In Hindi)

4.95 300 5 0

कोल्लु थोगयल एक चटनी है जिसमे दाल को सेक कर नारियल और मसालो के साथ परोसा जाता है. इसमें कोल्लु दाल का प्रयोग होता है जो इसे नटी फ्लेवर देता है. इस चटनी को हर दक्षिण भारतीय घर में बनाया जाता है. 

कोल्लु थोगयल को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर, चावल और चाउ चाउ थोरन के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. आलू अमृतसरी 
  2. काला चना मसाला 
  3. आलू गाजर मटर की सब्ज़ी  

Cuisine: South Indian Recipes

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 5 M

Cooks in 10 M

Total in 15 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 3 कुलीथ दाल
  • 1 बड़ा चमच्च चना दाल
  • 1 बड़ा चमच्च काली उरद दाल
  • 1/4 कप नारियल , कस ले
  • 2 सुखी लाल मिर्च
  • 1 छोटा चमच्च तेल
  • 1 छोटा चमच्च राइ
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • हींग , चुटकी भर
  • हल्दी पाउडर , चुटकी भर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • पानी , प्रयोग अनुसार

Directions for कोल्लु थोगयल - Horsegram Chutney (Recipe In Hindi)

  1. कोल्लु थोगयल को बनाने के लिए सब्ज़े पहले एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. अब इसमें राइ डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे.

  2. 10 सेकण्ड्स के बाद इसमें हींग, कढ़ी पत्ता, सुखी लाल मिर्च, चना दाल और उरद दाल डाले। मिलाए और 15 सेकण्ड्स तक पकने दे. 

  3. 15 सेकण्ड्स के बाद इसमें हल्दी पाउडर और दाल डाले। 2 से 3 मिनट के लिए पकाए। 

  4. गैस बंद करें और इसमें नारियल डाले। ठंडा होने के बाद थोड़ा पानी डालकर इसका पेस्ट बना ले. नमक डाले और फिर से एक बार पीस ले. परोसे। 

  5. कोल्लु थोगयल को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर, चावल और चाउ चाउ थोरन के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Kollu Thogayal Recipe (Horsegram Chutney)
कोल्लु थोगयल - Horsegram Chutney (Recipe In Hindi) is part of the Recipe Contest: South Indian Cooking