Saturday, 10 February 2018 08:10

लेमनग्रास कोकोनट राइस रेसिपी - Lemongrass Coconut Rice (Recipe In Hindi)

लेमनग्रास कोकोनट राइस वन पॉट मील है जो कम समय में बन जाता है.

4.987922705314 414 5 0

लेमनग्रास कोकोनट राइस वन पॉट मील है जो कम समय में बन जाता है. इसमें प्याज और लहसुन का भी प्रयोग नहीं किया जाता। इसमें नारियल दोष, लेमन ग्रास और सब्ज़िओ का प्रयोग किया जाता है. आप इसे अपने लंच बॉक्स के लिए भी बना सकते है.  

लेमनग्रास कोकोनट राइस को रेड थाई करी के साथ रात के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. जीरा पुलाव 
  2. टमाटर पुलियोगरे
  3. पुदीना पुलाव 

Cuisine: Indian

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces)

Prep in 15 M

Cooks in 25 M

Total in 40 M

Makes: 3-4 Servings

Ingredients

  • 1 कप चावल , धो कर 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दे
  • 1/4 कप हरा बीन्स , बारीक काट ले
  • 1/4 कप गाजर
  • 1/4 कप ब्रोकली
  • 1/4 कप हरे मटर
  • 1 कप नारियल का दूध
  • 1+1/2 कप पानी
  • 1/2 छोटा चमच्च अदरक , कस ले
  • 3 पूरी काली मिर्च , क्रश कर ले
  • 1 स्टॉक लेमन ग्रास , 2 से 3 टुकड़े कर ले
  • 2 छोटे चमच्च तेल
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for लेमनग्रास कोकोनट राइस रेसिपी - Lemongrass Coconut Rice (Recipe In Hindi)

  1. लेमनग्रास कोकोनट राइस बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें अदरक, सब्जिआ डाले और 2  मिनट के लिए पका ले. 

  2. अब इसमें चावल डाले और अच्छी तरह से मिला ले. अब इसमें नारियल का दूध, पानी, लेमन ग्रास, काली मिर्च, नमक डाले और उबाला आने दे. 

  3. उबाला आने के बाद , गैस की आंच कम करें, कढ़ाई को ढके और पानी के चले जाने तक पकाए। 

  4. गैस बंद करें और 8 से 10 मिनट के लिए ढके रहने दे. अंत में सबको मिला ले और लेमन ग्रास निकाल दे. 

  5. लेमनग्रास कोकोनट राइस को रेड थाई करी के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Lemongrass Coconut Rice Recipe