Sunday, 19 November 2017 10:00

लौकी टमाटर की सब्ज़ी रेसिपी - Lauki Tamatar Ki Sabzi (Recipe In Hindi)

4.8950789229341 2154 5 0

लौकी टमाटर की सब्ज़ी एक सेहतमंद और सरल रेसिपी है जिसमे लौकी को टमाटर और मसालो के साथ पकाया जाता है. इसमें सरल रोज की सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. आप यह सब्ज़ी अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है. 

लौकी टमाटर की सब्ज़ी को बुरानी रायता औरर तवा पराठा के साथ रात के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. आलू अमृतसरी 
  2. काला चना मसाला 
  3. आलू गाजर मटर की सब्ज़ी  

Cuisine: Gujarati Recipes

Course: Dinner

Diet: Diabetic Friendly

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker

Prep in 20 M

Cooks in 30 M

Total in 50 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 लौकी , छीलकर काट ले
  • 1 प्याज , बारीक काट ले
  • 3 लहसुन , कस ले
  • 1 टमाटर , बारीक काट ले
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • 1 हरा धनिया , बारीक काट ले
  • तेल , प्रयोग अनुसार
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for लौकी टमाटर की सब्ज़ी रेसिपी - Lauki Tamatar Ki Sabzi (Recipe In Hindi)

  1. लौकी टमाटर की सब्ज़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में तेल गरम कर ले. इसमें राइ, जीरा, प्याज, लहसुन और टमाटर डाले। 2 मिनट के लिए पका ले. 

  2. अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कढ़ी पत्ता, नमक और लौकी डाले। 1/4 कप पानी डाले और 3 सिटी आने तक पका ले.  

  3. 3 सिटी आने के बाद कुकर खोले और हरे धनिये से गार्निश करें। गरमा गरम परोसे। 

  4. लौकी टमाटर की सब्ज़ी को बुरानी रायता औरर तवा पराठा के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Lauki Tamatar Ki Sabzi Recipe