Monday, 23 October 2017 09:00

लहसुन टमाटर की चटनी रेसिपी - Roasted Garlic Tomato Chutney (Recipe In Hindi)

4.9807692307692 520 5 0

लहसुन टमाटर की चटनी जो एक बहुत ही स्वादिष्ट चटनी है जिसमे लहुसन का ज्यादा प्रयोग किया जाता है. इसमें टमाटर का भी प्रयोग किया जाता है जो इस चटनी को खट्टापन देता है. आप इस चटनी को अपने नाश्ते में या खाने के साथ परोस सकते है.

लहसुन टमाटर की सब्ज़ी को आलू की सब्ज़ी और पूरी के साथ रात के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह चटनी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. चना दाल चटनी 
  2. टमाटर की चटनी 
  3. गाजर की चटनी 

Cuisine: South Indian Recipes

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodised Frying Pan / Omelette Pan, Tadka Pan (Seasoning Pan)

Prep in 10 M

Cooks in 5 M

Total in 15 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 कप लहसुन
  • 1 टमाटर
  • 5 सुखी लाल मिर्च
  • 18 ग्राम इमली , (small lemon sized)
  • 1 छोटा चमच्च तेल
  • नमक , to taste
  • Ingredients to prepare tadka
  • 1 छोटा चमच्च तेल
  • 1/2 छोटा चमच्च राइ
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • हींग , चुटकी भर
  • 1 सुखी लाल मिर्च

Directions for लहसुन टमाटर की चटनी रेसिपी - Roasted Garlic Tomato Chutney (Recipe In Hindi)

  1. लहसुन टमाटर की चटनी बनाने के लिए सब पहले लहुसन को छील ले और अलग से रख दे. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें सुखी लाल मिर्च और लहसुन डाले और लहुसन के सुनहरा होने तक पकाए और अलग से रख दे. 

  2. उसी कढ़ाई में टमाटर और इमली डाले और टमाटर के नरम होने तक पकाए। अलग से रख दे 

  3. अब लहसुन, सुखी लाल मिर्च और टमाटर के मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में नमक के साथ डाले और पीस ले. एक बाउल में निकाल ले

  4. तड़के के लिए, एक छोटी कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और 10 सेकण्ड्स बाद इसमें सुखी लाल मिर्च, कढ़ी पत्ता, हींग डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे. 

  5. यह तड़का चटनी में डाले और मिला ले. लहसुन टमाटर की सब्ज़ी को आलू की सब्ज़ी और पूरी के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Roasted Garlic Tomato Chutney Recipe