चना दाल चटनी रेसिपी - Chana Dal Chutney (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
चना दाल चटनी रेसिपी - Chana Dal Chutney (Recipe In Hindi)
4762 ratings.

चना दाल चटनी को रोस्टेड चना दाल और दलिया दाल से बनाया जाता है और दक्षिण भारत में यह बहुत प्रसिद्ध भी है. यह चटनी तीखी होती है और खाने में बहुत स्वादिष्ट भी. 

चना दाल चटनी को टमाटर उत्तपम, रवा इडली या किसी अन्य डोसे के साथ परोसे। 

अगर आपको यह चटनी पसंद आई, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. धनिया पुदीना चटनी 
  2. नारियल की चटनी
  3. शिमला मिर्च की चटनी 

Prep in

15 M

Cooks in

10 M

Total in

25 M

Makes:

5 Servings

Ingredients

  • 1/4 कप रोस्टेड चना दाल
  • 1/4 कप नारियल , कस ले
  • 6 सुखी लाल मिर्च
  • 2 टहनी कढ़ी पत्ता
  • हींग , चुटकी भर
  • 1 छोटा चमच्च राइ
  • 2 छोटा चमच्च इमली का पेस्ट
  • 1 बड़ा चमच्च तेल
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make चना दाल चटनी रेसिपी - Chana Dal Chutney (Recipe In Hindi)

  1. चना दाल चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई इ थोड़ा तेल गरम कर ले. इसमें रोस्टेड चना दाल, कढ़ी पत्ता और सुखी लाल मिर्च डाले। 1 से 2 मिनट के लिए सके. 

  2. अब इसमें नारियल डाले और 1 मिनट तक पकाए। गैस बंद करें और इस मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में थोड़े पानी के साथ डाले और पेस्ट बना ले. 

  3. अब इसमें नमक, इमली का पेस्ट और दाल डाले। फिर से अच्छी तरह से पीस ले. 

  4. अब एक तड़का पैन में तेल गरम करें। इसमें राइ, कढ़ी पत्ता और हींग डाले। 15 सेकण्ड्स तक पकाए और इसे चटनी में डाल दे. मिला ले और परोसे। 

  5. चना दाल चटनी को टमाटर उत्तपम, रवा इडली या किसी अन्य डोसे के साथ परोसे।

Stays fresh for a week in refrigerator.

Read Hindi version of the same recipe -> Chana Dal Chutney Recipe