Sunday, 21 May 2017 00:00

तमिल नाडु स्टाइल ब्रोकली पोरियल रेसिपी - Broccoli Stir Fry (Recipe In Hindi)

4.9644012944984 927 5 0

तमिल नाडु स्टाइल ब्रोकली पोरियल एक सरल सब्ज़ी है जिसमे ब्रोकली को मसालो के साथ पकाया जाता है. यह एक स्वस्थ सब्ज़ी है जिसे बहुत काम समय में बनाया जा सकता है. तमिल नाडु स्टाइल ब्रोकली पोरियल को बीटरूट सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आयी हो तो, अप्प यह भी बना सकते है,

  1. पारसी लगन सारा इस्त्यु
  2. चिल्ली मिली 
  3. ओरिया घंटे तरकारी 

Cuisine: Tamil Nadu

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces), Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 15 M

Cooks in 15 M

Total in 30 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 कप ब्रोकली , छोटा छोटा काट ले
  • 1 प्याज , काटे हुए
  • 1 छोटा चमच्च राइ
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर 
  • 2 टहनी कढ़ी पत्ता
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 2 छोटा चमच्च तेल

Directions for तमिल नाडु स्टाइल ब्रोकली पोरियल रेसिपी - Broccoli Stir Fry (Recipe In Hindi)

  1. तमिल नाडु स्टाइल ब्रोकली पोरियल को बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉसपैन में पानी उबाल ले. जब पानी में उबला आने लगे, उसमे ब्रोकली डाले और 60 सेकण्ड्स के लिए दाल ले. 

  2. 60 सेकंड के बाद, ब्रोकली निकलकर अलग से रख ले. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, राइ और जीरा डाले। 20 सेकण्ड्स तक इसे पकने दे. 

  3. अब इसमें कढ़ी पत्ता डाले और 30 सेकण्ड्स के बाद प्याज डाले और उसे नरम होने तक पकाए। अब इसमें ब्रोकली और इसमें सारे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिला ले. 1 मिनट पकाकर इससे गरमा गरम परोसे। 

  4. तमिल नाडु स्टाइल ब्रोकली पोरियल को बीटरूट सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।