चिल्ली मिली रेसिपी - Veg Chilli Milli (Recipe In Hindi)

चिल्ली मिली एक उत्तर भारतीय डिश है। यह काजू और टमाटर की ग्रेवी की डिश है। इस ग्रेवी में बहुत सारी सब्ज़िया मसालो के साथ पकाई जाती है।
चिल्ली मिली को बूंदी राइता और तवा पराठा के साथ भोजन में परोसे।
कुछ और रेसिपीज जो आप ट्राय कर सकते है :
40 M
20 M
60 M
4 Servings
Ingredients
- 1 कप गोबी , बारीक कटी हुई
- 1 गाजर , पतली कटी हुई
- 1 हरी शिमलामिर्च , पतली कटी हुई
- 4 टमाटर
- 1/2 कप हरा मट्टर
- 3 बड़ा चमच्च काजू
- 2 बड़ा चमच्च तेल
- 1 तेज पत्ता
- 2 इलाइची , हरी
- 1 इलाइची , काली
- 2 लवंग
- 1 इंच दालचीनी
- 1 प्याज , बारीक कटा हुआ
- 1 बड़ा चमच्च अदरक लहसुन का पेस्ट
- 1/2 बड़ा चमच्च हल्दि
- 1 बड़ा चमच्च कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चमच्च धनिया पाउडर
- 3 to 4 हरी मीर्च , चीरि हुई
- 1-1/2 कप पानी
- 1 बड़ा चमच्च कसूरी मेथी
- 1/4 बड़ा चमच्च गरम मसाला पाउडर
- हरा धनिया , छोटी डली, बारीक़ कटी हुई
- 1/4 बड़ा चमच्च शक्कर
- 3 बड़ा चमच्च क्रीम
- नमक , स्वादानुसार
How to make चिल्ली मिली रेसिपी - Veg Chilli Milli (Recipe In Hindi)
चिल्ली मिली बनाने के लिए सबसे पहले, काजू को 1/4th कप गरम पानी में 20-25 मिनट तक भिगोलें।
25 मिनट बाद काजू को पानी से निकालकर अदरक और टमाटर के साथ पीसकर पेस्ट में बनाले।
एक कड़ाई में हल्का सा तेल गरम करे और उसमे तेज पत्ता, हरी इलाइची, काली इलाइची, लवंग और दालचीनी डालकर उन्हें पकने दे।
अब कटे हुए प्याज और अदरक लहसुन के पेस्ट को इसमें मिलाकर, माध्यम आँच पर पकाए जब तक अदरक लहसुन की गंद चली न जाए और प्याज हल्के से भूरे न हो जाए।
इसमें टमाटर काजू का पेस्ट डालकर अछे से मिलाले, फिर हल्दि, कश्मीरी लाल मिर्च और धनिया पाउडर डाले।
हरी मिर्च डालकर माध्यम आँच पर तब तक पकाए जब तक तेल अलग न हो जाए।
गोबी, गाजर, शिमलामिर्च और हरा मट्टर को मसाले के साथ मिलाकर 5-6 मिनट तक पकाले।
अब पानी और नमक डालकर इसे ढक ले।
माध्यम आँच पर सब्ज़ी अच्छी तरह पकने तक पकाए।
अगर ज़रुरत हो तो थोड़ा और पानी मिलाले पर ध्यान रखे की ग्रेवी पतली न हो।
एक बार सब्ज़िया पक जाए, उसमे गरम मसाला, कसूरी मेथी और शक्कर डालकर, अच्छे से मिलाले।
कुछ देर पकाले और फिर मलाई डाले और धनिया के साथ गार्निश करले।
चिल्ली मिली को बूंदी राइता और तवा पराठा के साथ भोजन में परोसे।
Read English version of the same recipe -> Veg Chilli Milli Recipe

Pooja Thakur
A Sales & Marketing professional by the day and a masterchef by the night, Pooja has been able to give creative edge to various Indian and western recipes. To satisfy her culinary traveling and cooking learning needs, Pooja has traveled across the country from vibrant cities to remote villages and learn the taste of real India. This has enabled her to bring the authentic taste & flavor of india on to the plate but with a modern twist.