Thursday, 12 September 2019 08:00

बेसिल पेस्तो रेसिपी - Fresh Basil Pesto Recipe

बेसिल पेस्तो रेसिपी एक रेसफ्रेशिंग रेसिपी है जिसमे बेसिल के साथ अखरोट और लहसुन का भी प्रयोग होता है, जो इसे फ्लेवर देता है. आप इस पेस्तो का प्रयोग सैंडविच, पास्ता, पिज़्ज़ा, सलाद बनाने के लिए कर सकते है.

4.9742268041237 776 5 0

बेसिल पेस्तो रेसिपी एक ऐसी रेसिपी है जिसका प्रयोग आप बहुत सी रेसिपीज बनाने के लिए कर सकते है. यह एक रेसफ्रेशिंग रेसिपी है जिसमे बेसिल के साथ अखरोट और लहसुन का भी प्रयोग होता है, जो इसे फ्लेवर देता है. आप इस पेस्तो का प्रयोग सैंडविच, पास्ता, पिज़्ज़ा बनाने के लिए कर सकते है या फिर अपने स्नैक्स के साथ डीप की तरह परोस सकते है.

Prep in 10 M

Cooks in 20 M

Total in 30 M

Makes: 10 Servings

Ingredients

  • 250 ग्राम बेसिल के पत्ते , स्टेम निकाल ले
  • 1/4 कप अखरोट , सेक ले
  • 6 कली लहसुन , बारीक काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 बड़ा चम्मच पूरी काली मिर्च , पीस ले
  • 2 बड़े चम्मच ओलिव का तेल
  • 1/2 कप पारमेसान चीज़ , कस ले

Directions for बेसिल पेस्तो रेसिपी - Fresh Basil Pesto Recipe

  1. बेसिल पेस्तो रेसिपी बनाने के लिए, सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले. 

  2. अब एक ब्लेंडर में अखरोट, लहसुन, बेसिल, नमक, काली मिर्च डाले और पीस ले. जब ब्लेंडर चल रहा है बिच बिच में ओलिव का तेल डाले और फिर से पीस कर पेस्ट बना ले.  

  3. अब इसमें पारमेसान डाले और 1 मिनट के लिए फिर से पेस्ट बना ले. आपका पेस्टो तैयार है. 

Read English version of the same recipe -> Fresh Homemade Basil Pesto recipe