Friday, 17 November 2017 09:00

केरला अवियल रेसिपी - Kerala Avial (Recipe In Hindi)

4.9400998336106 1803 5 0

अवियल केरला की एक पारम्परिक रेसिपी है जिसमे सब्ज़िओ को नारियल के साथ पकाया जाता है. इसमें नारियल के तेल का इस्तेमाल होता है जो इसमें और भी फ्लेवर डालता है. यह एक सेहत मंद रेसिपी है और बहुत कम समय में बनाई जा सकती है. 

केरला अवियल को कीरई सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आया हो तो, आप यह भी बना सकते है

  1. सेब टमाटर की सब्ज़ी
  2. आलू अचारी                     
  3. अमृतसरी गोभी मटर की सब्ज़ी

 

Cuisine: Kerala Recipes

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodized Pressure Cooker, Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 30 M

Cooks in 45 M

Total in 75 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 250 ग्राम ऐश लौकी , सीधा काट ले
  • 2 ड्रमस्टिक , सीधा काट ले
  • 2 गाजर , सीधा काट ले
  • 10 हरा बीन्स , सीधा काट ले
  • 1 कच्चा केला , छीलकर सीधा काट ले
  • 2 आलू , छीलकर सीधा काट ले
  • 250 ग्राम रतालू , छीलकर काट ले
  • नारियल ग्रेवी के लिए
  • 1-1/2 कप नारियल , कस ले
  • 3 हरी मिर्च
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 बड़ा चमच्च नारियल का तेल 
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for केरला अवियल रेसिपी - Kerala Avial (Recipe In Hindi)

  1. केरला अवियल बनाने के लिए सबसे पहले सारी सब्ज़िओ को नमक के साथ भाप ले. सारी सब्ज़िओ को प्रेशर कुकर में डाल दे. इसमें नमक, 1/4 कप पानी डाले और 2 सिटी आने तक पका ले. 2 सिटी आने के बाद आंच धीमी करें और 3 से 4 मिनट तक पकने दे.

  2. ठंडा पानी के निचे रखे और प्रेशर निकलने दे. अलग से रख दे. 

  3. अब एक मिक्सर ग्राइंडर में नारियल, हरी मिर्च, जीरा, कढ़ी पत्ता डाले। इसमें थोड़ा गरम पानी डाले और पेस्ट बना ले.

  4. इस नारियल के मिश्रण को भापि हुई सब्ज़िओ में डाले। 1 चमच्च नारियल का तेल, नमक डाले और मिला ले. परोसे। 

  5. केरला अवियल को कीरई सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

Read Hindi version of the same recipe -> Kerala Style Avial Recipe - Onam Sadya Recipe