Saturday, 26 August 2017 00:16

गुजराती कढ़ी रेसिपी - Gujarati Kadhi Recipe

4.9500756429652 1322 5 0

गुजराती कढ़ी एक मीठी और खट्टी करी है जिसे दही से बनाया जाता है. इसमें मीठापन गुढ़ से आता है और तीखापन हरी मिर्च से. इससे चावल या खिचड़ी के साथ परोसा जाता है. इसे आप रोज के खाने के लिए सब्ज़ी और रोटी के साथ बना सकते है.

गुजराती कढ़ी को चावल या खिचड़ी के साथ रात के खाने के लिए परोसे. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप इस कढ़ी के साथ यह भी बना सकते है 

  1. जीरा हींग आलू
  2. चकुंदर थोरन 
  3. मशरुम थोरन 

Cuisine: Gujarati Recipes

Course: Main Course

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces)

Prep in 5 M

Cooks in 30 M

Total in 35 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 कप दही
  • 2 बड़ा चमच्च बेसन
  • 1/4 छोटा चमच्च हींग
  • 1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चमच्च गुड , पाउडर कर ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • तड़के के लिए
  • 1/4 छोटा चमच्च जीरा
  • 1/4 राइ
  • 1 इंच दाल चीनी
  • 1 छोटा चमच्च अदरक , कस ले
  • 2 हरी मिर्च , काट ले
  • 1 बड़ा चमच्च घी
  • 5 टहनी कढ़ी पत्ता , बारीक काट ले
  • 1 बड़ा चमच्च हरा धनिया , काट ले

Directions for गुजराती कढ़ी रेसिपी - Gujarati Kadhi Recipe

  1. गुजराती कढ़ी को बनाने के लिए सबसे पहले दही में 2 कप पानी, हल्दी पाउडर, बेसन, हींग, गुड़ और नमक डाले. अच्छी तरह से मिलाए ताकि गाठ न पड़े. 

  2. इस मिश्रण को एक सॉस पैन में डाले और उबलने दे. 8 से 10 मिनट तक उबलने दे. 

  3. अब एक छोटी कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें राइ, जीरा डाले और 15 सेकण्ड्स तक पकने दे. 15 सेकण्ड्स बाद इसमें कढ़ी पत्ता, दालचीनी, हरी मिर्च और अदरक डाले। 

  4. इस तड़के को कढ़ी में डाले और 2 मिनट तक पकने दे. गैस बंद करें और हरे धनिए से गार्निश करें। गुजराती कढ़ी को चावल या खिचड़ी के साथ रात के खाने के लिए परोसे.

Read Hindi version of the same recipe -> Gujarati Kadhi Recipe - Sweet And Spicy Gujarati Kadhi