Saturday, 06 October 2018 09:00

मलेशियन नासी लेमाक राइस रेसिपी - Malaysian Nasi Lemak Rice Recipe

मलेशियन नासी लेमाक राइस एक सरल रेसिपी है जिसे आप किसी भी मलेशियन करी के साथ परोस सकते है. इसे बनाए और हमे बताए की यह आपको कैसा लगा.

5 479 5 0

मलेशियन नासी लेमाक राइस रेसिपी एक सरल और फ्लेवर से भरपूर रेसिपी है जिसमे चावल को नारियल के दूध में पकाया जाता है. इसमें काली मिर्च और अदरक का प्रयोग किया जाता है जो इस चावल को फ्लेवर से भरपूर बनाता है.

मलेशियन नासी लेमाक राइस रेसिपी को मलेशियन वेजिटेबल करी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप दूसरी चावल की रेसिपीज भी बना सकते है, 

  1. पालक पुलाव रेसिपी
  2. पुदीना पुलाव रेसिपी
  3. टोफू पुलाव रेसिपी   

Cuisine: Malaysian

Course: Main Course

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker

Prep in 5 M

Cooks in 20 M

Total in 25 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 कप चावल
  • 1 कप नारियल का दूध
  • 1 कप पानी
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 इंच अदरक , पतला काट ले

Directions for मलेशियन नासी लेमाक राइस रेसिपी - Malaysian Nasi Lemak Rice Recipe

  1. मलेशियन नासी लेमाक राइस रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो ले.

  2. एक प्रेशर कुकर में चावल, पानी, नारियल का दूध, नमक, अदरक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. कुकर बंद करें और 3 सिटी आने तक पका ले. गैस बंद करें और परेसुए को अपने आप निकलने दे.

  3. कुकर खोले, चावल को मिलाए और परोसे। मलेशियन नासी लेमाक राइस रेसिपी को मलेशियन वेजिटेबल करी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.

Read English version of the same recipe -> Malaysian Nasi Lemak Rice Recipe