Friday, 19 July 2019 09:00

ऑरेंज पेपरमिंट ग्रीन टी पंच रेसिपी - Orange Peppermint Green Tea Punch Recipe

ताज़ा और स्वादिष्ट, ऑरेंज पेपरमिंट ग्रीन टी पंच रेसिपी बनाए और इसे रोस्टेड वेजिटेबल पेस्तो टार्ट या इंडियन स्पाइसी मसाला कुकी के साथ परोसे।

4.9669260700389 514 5 0

ऑरेंज पेपरमिंट ग्रीन टी पंच रेसिपी एक स्वादिष्ट ड्रिंक है जिसे आपको जरूर बनाना चाइये, खासतौर गर्मियों के दिनों में. यह  रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जो की बच्चो को भी पसंद आती है. जैसे की आपको पता है ग्रीन टी के बहुत से फायदे होते है, आप यह टी अपने शाम की चाय के लिए बना सकते है. 

ऑरेंज पेपरमिंट ग्रीन टी पंच रेसिपी को रोस्टेड वेजिटेबल पेस्तो टार्ट या इंडियन स्पाइसी मसाला कुकी के साथ परोसे। 

Cuisine: Continental

Course: Appetizer

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces)

Prep in 20 M

Cooks in 5 M

Total in 25 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 कप संतरे का रस , ताज़ा
  • 2 छोटे चम्मच अदरक , कस ले
  • 2 बड़े चम्मच पेपरमिंट ग्रीन टी
  • 4 कप ठंडा पानी

Directions for ऑरेंज पेपरमिंट ग्रीन टी पंच रेसिपी - Orange Peppermint Green Tea Punch Recipe

  1. ऑरेंज पेपरमिंट ग्रीन टी पंच रेसिपी बनाने के लिए एक सॉसपैन में पानी डाले और उबलने दे. उबाला आने के बाद गैस बंद कर दे. 

  2. इसमें पेपरमिंट ग्रीन टी, कसा हुआ अदरक डाले और 5 मिनट के लिए अलग से रख दे.

  3. 5 मिनट के बाद चाय को छान ले. इस चाय को फ्रिज में रखें और ठंडा कर ले. ठंडा होने के बाद इसमें संतरे का जूस डाले और मिला ले. बर्फ डाले और परोसे। 

  4. ऑरेंज पेपरमिंट ग्रीन टी पंच रेसिपी को रोस्टेड वेजिटेबल पेस्तो टार्ट या इंडियन स्पाइसी मसाला कुकी के साथ परोसे।

Read English version of the same recipe -> Orange Peppermint Green Tea Punch Recipe