Wednesday, 27 September 2017 00:20

आलू टमाटरी रेसिपी - Aloo Tamatari (Recipe In Hindi)

4.9384422110553 796 5 0

आलू टमाटरी पकाने की विधि एक टमाटर-आधारित ग्रेवी है जिसे आप रोज के खाने के लिए बना सकते है। इसमें रोज के मसालों का प्रयोग किया जाता है जो कि किसी भी भारतीय रसोई में आसानी से उपलब्ध होते है। यह सब्ज़ी मसालेदार, गर्म और बनाने में आसान है. 

आलू टमाटरी को बूंदी रायता, कचुम्बर सलाद और पूरी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. सोया कीमा मसाला
  2. शिमला मिर्च करी
  3. शिमला मिर्च करी 

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker

Prep in 15 M

Cooks in 20 M

Total in 35 M

Makes: 4 to 6 Servings

Ingredients

  • 3 आलू , काट ले
  • 3 टमाटर , बारीक काट ले
  • 2 बड़े चमच्च घी
  • 1 सुखी लाल मिर्च
  • 1-1/2 छोटा चमच्च जीरा
  • 1/4 छोटा चमच्च हींग
  • 1/2 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च अमचूर पाउडर
  • 2 कप पानी , प्रयोग अनुसार
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • हरा धनिया , प्रयोग अनुसार (गार्निश के लिए)

Directions for आलू टमाटरी रेसिपी - Aloo Tamatari (Recipe In Hindi)

  1. आलू टमाटरी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को अच्छी तरह से धो ले. अब आलू का छिलका निकाले और उन्हें काट ले. एक बड़े बाउल में आलू को पानी के साथ रख दे. हम अब इस सब्ज़ी को बनाने की दूसरी सामग्री तैयार करेंगे। 

  2. टमाटर को धो कर छोटा छोटा काट ले. कश्मीरी मिर्च के बिच में चीरा लगाए और बीज निकाल ले. धनिये को बारीक काटे और अलग से रख दे. 

  3. एक प्रेशर कुकर में घी गरम करें। इसमें जीरा, हींग, कश्मीरी मिर्च डाले और 20 सेकण्ड्स तक पकने दे. 20 सेकण्ड्स के बाद इसमें आलू डाले और उन्हें पकाए। 

  4. 1 मिनट के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डाले। सबको अच्छी तरह से मिला ले. अब इसमें टमाटर डाले और 3 मिनट तक पका ले. 

  5. 3 मिनट के बाद इसमें धनिया पाउडर, नमक और अमचूर पाउडर डाले। मिला ले. 

  6. प्रयोग अनुसार पानी डाले, मिलाए और कुकर को बंद कर दे. 2 सिटी आने तक पकाए और गैस बंद कर दे. 

  7. प्रेशर को निकलने दे और फिर कुकर को खोले। थोड़े आलू को चमच्च की मदद से मैश कर ले ताकि ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी हो जाए. 

  8. मिलाए, गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। आलू टमाटरी को बूंदी रायता, कचुम्बर सलाद और पूरी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।