Monday, 21 August 2017 00:00

बादाम हलवा रेसिपी - Badam Halwa (Recipe In Hindi)

4.9083815028902 3460 5 0

बादाम हलवा एक भारतीय मिठाई है जिस त्यौहार या शादियों में बनाया जाता है. इस हलवे में बादाम को भिगो कर पीस लिया जाता है. इस मिश्रण को घी और केसर दूध में पकाया जाता है. 

बादाम हलवे को खाने के बाद मीठे में परोसे। 

अगर आपको यह हलवा पसंद आया हो तो, आप यह मिठाई भी बना सकते है 

  1. गेहूं का हलवा 
  2. बेसन के लड्डू
  3. चकुंदर का हलवा 

Cuisine: Awadhi

Course: Dessert

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 5 M

Cooks in 30 M

Total in 35 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 कप बादाम
  • 1/2 कप घी
  • 3/4 कप दूध
  • 1 बड़ा चमच्च गेहूं का आटा
  • 3/4 कप शक्कर
  • 2 केसर
  • 1 बादाम , चांदी की परत वाली (गार्निश के लिए)

Directions for बादाम हलवा रेसिपी - Badam Halwa (Recipe In Hindi)

  1. बादाम हलवा बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को पानी में 6 से 8 घंटे के लिए भिगो ले. 8 घंटे बाद उसका छिलका निकाल ले.

  2. छिली हुई बादाम को मिक्सर ग्राइंडर में डाले और उसका कोर्स मिक्सचर बना ले. अलग से रख दे. 

  3. अब एक सॉस पैन में दूध, पानी, शक्कर और केसर डाले। तब तक पकाए जब तक शक्कर अच्छी तरह से घुल न जाए. 

  4. अब एक कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें बादाम का मिश्रण डाले और 6 से 8 मिनट के लिए सेक ले. बादाम का रंग चेंज होने तक पकाए। 

  5. बदाम का रंग बदलने के बाद, इसमें धीरे धीरे दूध डाले। दूध के घुल जानेतक हिलाते रहे. पक जाने के बाद गैस बंद करें और बादाम से गार्निश करें। बादाम हलवे को खाने के बाद मीठे में परोसे।

Read English version of the same recipe -> Badam Halwa Recipe