Tuesday, 25 September 2018 10:00

ब्रोकली मलाई कोफ्ता रेसिपी - Broccoli Malai Kofta Recipe

ब्रोकली मलाई कोफ्ता, एक स्वादिष्ट करी है जिसमे कोफ्ते को बनाने के लिए पनीर और ब्रोकली का प्रयोग किया जाता है. आप इसे अपने हाउस पार्टीज के खाने के लिए भी बना सकते है.

4.9931818181818 440 5 0

ब्रोकली मलाई कोफ्ता रेसिपी एक पोषण से भरपूर ग्रेवी रेसिपी है जिसमे कोफ्ते को बनाने के लिए पनीर और ब्रोकली का प्रयोग किया जाता है. इसमें कोफ्ता बनाने के लिए पनियारम पैन का प्रयोग किया गया है क्यूंकि उसमे कम तेल का प्रयोग होता है. इसमें प्याज और लहसुन का प्रयोग भी नहीं किया जाता।  

ब्रोकली मलाई कोफ्ता रेसिपी को बूंदी रायता और तवा पराठा के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. वेगन कोफ्ता करी रेसिपी
  2. नवाबी कोफ्ता करी रेसिपी
  3. पनीर कोफ्ता करी रेसिपी   

Cuisine: Lucknowi

Course: Side Dish

Diet: No Onion No Garlic (Sattvic)

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok), Kuzhi Paniyaram Pan

Prep in 20 M

Cooks in 40 M

Total in 60 M

Makes: 4-5 Servings

Ingredients

    ब्रोकली कोफ्ते के लिए
  • 1 ब्रोकली , कस ले
  • 100 ग्राम पनीर , कस ले
  • 2 बड़े चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • ग्रेवी के लिए
  • 1 इंच अदरक , कस ले
  • 2 कप टमाटर प्यूरी
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच शहद 
  • 1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी
  • 1/2 कप हंग दही
  • तेल , प्रयोग अनुसार
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for ब्रोकली मलाई कोफ्ता रेसिपी - Broccoli Malai Kofta Recipe

  1. ब्रोकली मलाई कोफ्ता रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कोफ्ते के लिए दी गई सामग्री को मिला ले. बाउल में ब्रोकली, पनीर, बेसन, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  2. मिलाने के बाद इसके छोटे छोटे गोल कोफ्ते बना ले और अलग से रख दे.  

  3. एक पनियारम पैन ले. हर कैविटी में थोड़ा थोड़ा तेल डाले और इसमें कोफ्तो को डाल ले. चारो तरफ से भूरा कुरकुरा होने तक पका ले. आप चाहे तो कोफ्तो को डीप फ्राई भी कर सकते है. 

  4. अब ग्रेवी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें अदरक, शहद डाले और 1 मिनट के लिए पका ले. 

  5. 1 मिनट के बाद इसमें टमाटर प्यूरी, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाले, मिलाए और 5 मिनट के लिए पका ले. 

  6. 5 मिनट के बाद इसमें हंग दही, 1 कप पानी, नमक, कोफ्ते डाले, मिलाए और 5 मिनट के लिए पका ले. 5 मिनट के बाद गैस बंद करें और परोसे। 

  7. ब्रोकली मलाई कोफ्ता रेसिपी को बूंदी रायता और तवा पराठा के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Broccoli Malai Kofta Recipe