Monday, 12 February 2018 10:10

गोबी के कोफ्ते रेसिपी - Gobi Ke Kofte (Recipe In Hindi)

गोबी के कोफ्ते एक स्वादिष्ट करी है जिसमे गोभी के कोफ्ते को तीखी ग्रेवी में पकाया जाता है.

4.8794943820225 3560 5 0

गोबी के कोफ्ते एक स्वादिष्ट करी है जिसमे गोभी के कोफ्ते को तीखी ग्रेवी में पकाया जाता है. अगर आपके घर पर मेहमान आ रहे है तो आप यह सब्ज़ी बना सकते है. हमे भरोसा है की सबको यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी। 

गोबी के कोफ्ते को बूंदी रायता और तवा पराठा के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. आलू अमृतसरी 
  2. काला चना मसाला 
  3. आलू गाजर मटर की सब्ज़ी  

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok), Hard Anodised Deep-Fry Pan

Prep in 15 M

Cooks in 60 M

Total in 75 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 बड़ा चमच्च अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1/2 कप दही
  • 2 प्याज , पेस्ट बना ले
  • 2 कली
  • 2 तेज पत्ता
  • 2 बड़ी इलाइची
  • 1/2 इंच दाल चीनी
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • नमक , प्रयोग अनुसार
  • तेल , प्रयोग अनुसार
  • पानी , प्रयोग अनुसार
  • 2 टहनी हरा धनिया , बारीक काट ले
  • कोफ्ते के लिए
  • 250 ग्राम गोभी , कस ले
  • 1/2 कप बेसन
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 2 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • नमक , प्रयोग अनुसार
  • पानी , प्रयोग अनुसार
  • तेल , प्रयोग अनुसार, तलने के लिए

Directions for गोबी के कोफ्ते रेसिपी - Gobi Ke Kofte (Recipe In Hindi)

  1. गोबी के कोफ्ते बनाने के लिए सबसे पहले हम कोफ्ते बनाएँगे। कोफ्ते के लिए दी गई सामग्री को एक बाउल में डाले। थोड़ा पानी डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  2. मिलाने के बाद पकोड़े बनाए और अलग से रख दे. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें पकोड़े डाले और भुरा होने तक पका ले. किचन टॉवल पर निकाल ले ताकि अधिक तेल निकल जाए. अलग से रख दे. 

  3. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें लॉन्ग, तेज पत्ता, बड़ी इलाइची और दाल चीनी डाले। 1 मिनट के बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 5 से 8 मिनट के लिए पका ले. 

  4. 5 से 8 मिनट के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक डाले और 5 मिनट के लिए पका ले. 

  5. 5 मिनट के बाद, गैस की आंच कम करें और दही डाले। मिला ले और प्रयोग अनुसार पानी डाले। 4 से 5 मिनट ले लिए पकने दे. अब इसमें कोफ्ते डाले और 2 मिनट और पकाए। 

  6. 2 मिनट के बाद गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। गोबी के कोफ्ते को बूंदी रायता और तवा पराठा के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Gobi Ke Kofte Recipe (Cauliflower Fritters In Spicy Gravy)