Saturday, 16 September 2017 00:00

हरे मटर का निमोना रेसिपी - Green Peas Nimona (Recipe In Hindi)

4.9105904404873 5335 5 0

हरे मटर का निमोना उत्तर भारत का एक पारंपरिक साइड डिश है। यह आप कभी भी बना सकते है क्योंकि मटर हमेशा बाजार में उपलब्ध होता है। यह पकवान लखनऊ और कानपुर में प्रसिद्ध है और यदि आप मटर के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहते हैं, तो यह एक अद्भुत नुस्खा है।

हरे मटर का निमोना को बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. शिमला मिर्च की सब्ज़ी 
  2. कॉर्न कुरमा
  3. कश्मीरी राजमा 

Cuisine: Awadhi

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 15 M

Cooks in 45 M

Total in 60 M

Makes: 3 Servings

Ingredients

  • 250 ग्राम हरे मटर
  • 1 कप बड़ी (वड़ी) , उरद दाल की वडी
  • 2 बड़ा चमच्च प्याज , पेस्ट बना ले
  • 2 बड़ा चमच्च अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 2 टमाटर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 2 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1-1/2 बड़ा चमच्च धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च हींग
  • 1 बड़ा चमच्च घी
  • 1 + 2 बड़ा चमच्च तेल
  • 1 छोटा चमच्च हरी मिर्च , बारिक काट ले
  • 1 छोटा चमच्च अदरक , कस ले
  • 2 छोटा चमच्च जीरा
  • 2 लॉन्ग
  • 3 टहनी हरा धनिया , गार्निश के लिए

Directions for हरे मटर का निमोना रेसिपी - Green Peas Nimona (Recipe In Hindi)

  1. हरे मटर का निमोना बनाने के लिए सबसे पहले मटर को मिक्सर ग्राइंडर में थोड़ा पानी डालकर पीस ले. पीस कर अलग से रख दे. 

  2. एक कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें जीरा, हींग, अदरक और हरी मिर्च डाले। 20 सेकण्ड्स बाद इसमें पिसा हुआ मटर डाले और 3 से 5 मिनट तक पकने दे. गैस बंद करें अलग से रख दे.

  3. अब एक दूसरी कढ़ाई में 1 बड़ा चमच्च तेल गरम करें और वड़ी को सुनहरा होने तक पकने दे. 

  4. अब बचा हुआ तेल उसी कढ़ाई में गरम करें। इसमें जीरा, लॉन्ग डाले और 1 मिनट तक पका ले. इसमें अदरक, लहसुन और प्याज का पेस्ट डाले। सुनहरा होने तक पकाए। 

  5. अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और धनिया पाउडर डाले। अच्छी तरह से मिलाए और 2 से 3 मिनट तक पकाए। 

  6. 3 मिनट के पकने के बाद इसमें टमाटर डाले और नरम होने तक पकाए। 

  7. 2 मिनट बाद इसमें निमोना डाले, वडी डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पकने दे. 

  8. 3 मिनट बाद इसमें 1-1/2 कप पानी डाले और 5 से 8 मिनट तक पकने  दे. उसके बाद इसमें गरम मसाला डाले और हरे धनिये से गार्निश करें। 

  9. हरे मटर का निमोना को बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Green Peas Nimona Recipe