Monday, 30 July 2018 08:00

कथीरिकै रसा वांगी रेसिपी - Kathirikai Rasa Vangi Recipe

कथीरिकै रसा वांगी एक दक्षिण भारतीय रेसिपी जो बनाने में आसान है और खाने में और भी स्वादिष्ट। इस सब्ज़ी को अपने रात के खाने के लिए लच्छा पराठा और पसंद के रायते के साथ परोसे।

4.9867256637168 678 5 0

कथीरिकै रसा वांगी रेसिपी एक पारम्परिक रेसिपी है जिसे तमिल नाडु के ब्राह्मण परिवार में बनाई जाती है. इसमें खड़े मसाले को ताज़ा पीस कर डाला जाता है जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है. आप इसे अपने रोज के खाने के लिए या फिर अपने दक्षिण भारतीय भोजन के लिए बनाए। 

कथीरिकै रसा वांगी को अपने रात के खाने के लिए लच्छा पराठा और पसंद के रायते के साथ परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. राजस्थानी सेव टमाटर की सब्ज़ी रेसिपी 
  2. श्रीलंकन अंडे की करी रेसिपी 
  3. तवा पनीर मसाला रेसिपी 

Cuisine: Tamil Nadu

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 15 M

Cooks in 20 M

Total in 35 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 1 कप बैंगन , काट ले
  • 1/4 कप अरहर दाल
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 इमली , निम्बू जितना, 1 कप पानी में भिगो दे
  • 1 छोटा चम्मच गुड़ , पाउडर कर ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • ड्राई रोस्ट कर के पीस ले
  • 1/2 बड़ा चम्मच चना दाल
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया के बीज
  • 1 सुखी लाल मिर्च
  • 10-15 पूरी काली मिर्च
  • 1/2 कप नारियल , कस ले
  • तड़के की सामग्री
  • 1 बड़ा चम्मच तिल का तेल
  • 1 छोटा चम्मच राइ
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता

Directions for कथीरिकै रसा वांगी रेसिपी - Kathirikai Rasa Vangi Recipe

  1. कथीरिकै रसा वांगी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले दाल को प्रयोग अनुसार पानी के साथ प्रेशर कुकर में डाले और 2 सिटी आने तक पका ले. प्रेशर अपने आप निकलने दे. 

  2. कुकर खोले, दाल को मिला ले और अलग से रख ले. 

  3. अब एक कढ़ाई में चना दाल, धनिये के बीज, सुखी लाल मिर्च, काली मिर्च डाले और सुनहरा होने तक पका ले. अब इसमें नारियल डाले और उसके भूरे होने तक पका ले. थोड़ा पानी डाले और पीस ले. 

  4. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें बैंगन डाले और 3/4 पकने तक पका ले. अब इसमें इमली का पेस्ट, हल्दी पाउडर, गुड़, नमक डाले और 5 मिनट तक पका ले. 

  5. 5 मिनट के बाद इसमें पकी हुई दाल डाले और उबलने दे. 

  6. 2 से 3 मिनट के बाद इसमें नारियल का पेस्ट, थोड़ा पानी, नमक डाले और 2 मिनट तक पका ले. गैस बंद कर ले. 

  7. एक तड़का पैन में तेल गरम कर ले. इसमें राइ डाले और तड़कने दे. अब इसमें कढ़ी पत्ता डाले और गैस बंद कर ले. इसे ग्रेवी में डाले और मिला ले. 

  8. कथीरिकै रसा वांगी को अपने रात के खाने के लिए लच्छा पराठा और पसंद के रायते के साथ परोसे।