Wednesday, 18 July 2018 18:09

लहसुनि दाल तड़का रेसिपी - Lahsuni Dal Tadka Recipe

लहसुनि दाल तड़का रेसिपी, स्वादिष्ट और स्वाद से भरपूर दाल है जिसमे लहसुन का तड़का दिया जाता है. आप इसे अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है.

4.9744779582367 431 5 0

लहसुनि दाल तड़का एक सरल रोज की दाल है जिसमे लहसुन का तड़का दिया जाता है. इसमें कद्दू भी डाला जाता है जो इस डाक को और भी स्वादिष्ट बनाता है. यह बनाने में बहुत आसान है इसलिए आप इसे अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है. 

लहसुनि दाल तड़का रेसिपी को मशरुम शिमला मिर्च की सब्ज़ी, पालक रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. फालगुनी दाल रेसिपी 
  2. ढाबा स्टाइल दाल पालक रेसिपी 
  3. दाल फ्राई रेसिपी 

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Dinner

Diet: High Protein Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Small Skillet (Shallow Fry Pan/ Omelette Pan)

Prep in 10 M

Cooks in 45 M

Total in 55 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1/4 कप अरहर दाल
  • 1/4 कप हरी मूंग दाल
  • 1/4 कप मसूर दाल
  • 1 इंच अदरक , कस ले
  • 2 हरी मिर्च , पतला और सीधा काट ले
  • 1 इंच दाल चीनी
  • 1 तेज पत्ता
  • 2 टमाटर , बारीक काट ले
  • 250 ग्राम कद्दू , छीलकर काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • तड़के के लिए
  • 1 छोटा चम्मच घी
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 3 कली लहसुन
  • 2 सुखी लाल मिर्च

Directions for लहसुनि दाल तड़का रेसिपी - Lahsuni Dal Tadka Recipe

  1. लहसुनि दाल तड़का रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले प्रेशर कुकर में दाल, अदरक, हल्दी पाउडर, नमक, टमाटर, हरी मिर्च, कद्दू, दाल चीनी, तेज पत्ता, 2-1/2 कप पानी डाले और मिला ले. 

  2. कुकर को बंद करें और 2 सिटी आने तक पका ले. 2 सिटी आने के बाद, आंच कम करें और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद कर दे. प्रेशर को अपने आप निकलने दे. 

  3. कुकर खोले, दाल को मिलाए। नमक डाले और एक बाउल में निकाल ले. 

  4. तड़के के लिए, एक तड़का पैन में घी गरम करें। इसमें जीरा, लहसुन, सुखी लाल मिर्च डाले और 15 सेकण्ड्स के लिए पका ले. 

  5. जीरा के तड़कने के बाद गैस बंद करें और इसे दाल में डालकर मिलाए. 

  6. लहसुनि दाल तड़का रेसिपी को मशरुम शिमला मिर्च की सब्ज़ीपालक रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Lahsuni Dal Tadka -Moong Dal with Pumpkin