Wednesday, 05 July 2017 00:00

अचारी पनीर रेसिपी - Spicy Pickled Paneer Gravy (Recipe In Hindi)

4.9542124542125 546 5 0

पनीर सबको अच्छा लगता है और ज्यादातर शाकाहारी लोग इसे पसंद करते है. पनीर में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है इसलिए यह सेहत के लिए भी अच्छा है. हर उत्तर भारत के होटल में आपको यह सब्ज़ी जरुर मिलेगी। इस सब्ज़ी में पनीर को अचारी प्याज और टमाटर की ग्रेवी में पकाया जाता है.

अचारी पनीर को दाल फ्राई, फुल्का और जीरा चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. सेब टमाटर की सब्ज़ी 
  2. हिमाचली खट्टा 
  3. बंगाली अंडे की सब्ज़ी  

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Lunch

Diet: High Protein Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 30 M

Cooks in 30 M

Total in 60 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 250 ग्राम्स पनीर
  • घी , या तेल
  • 2 बड़ा चमच्च अचार , आम का अचार मसाले के साथ
  • 2 प्याज , कस ले
  • 1 बड़ा चमच्च अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1/2 बड़ा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च अजवाइन
  • 1 छोटा चमच्च सौंफ 
  • पानी , प्रयोग अनुसार
  • 1 शिमला मिर्च (हरी) , काट ले
  • 1 कप टमाटर प्यूरी
  • 1 छोटा चमच्च कसूरी मेथी
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • Few टहनी हरा धनिया , बारीक काट ले

Directions for अचारी पनीर रेसिपी - Spicy Pickled Paneer Gravy (Recipe In Hindi)

  1. अचारी पनीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी गरम कर ले. अब इसमें प्याज डाले और उनके भूरा होने तक पकाए। 

  2. अब एक मिक्सर ले, उसमे अचार, लहसुन अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर और गरम मसाला पाउडर, थोड़ा पानी डाले और पीस ले. 

  3. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें अजवाइन, सौंफ और पिसा हुआ मसाला डाले। 2 मिनट के लिए पकने दे. 

  4. 2 मिनट के बाद इसमें शिमला मिर्च डाले, मिलाए और 3 से 4 मिनट तक पकाए। 

  5. 4 मिनट के बाद इसमें टमाटर प्यूरी, थोड़ा पानी डाले और कढ़ाई को ढक ले. 5 से 7 मिनट के लिए पकने दे. 

  6. 7 मिनट के बाद इसमें पनीर, कसूरी मेथी और नमक डाले। मिलाए और इसको 2 से 3 मिनट तक पकने दे. 

  7. 3 मिनट के बाद, गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। 

  8. अचारी पनीर को दाल फ्राई, फुल्का और जीरा चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Achari Paneer Recipe -Spicy Pickled Paneer Gravy