Friday, 11 May 2018 09:14

चीज़ क्रैकर्स रेसिपी - Cheese Crackers Recipe

चीज़ क्रैकर्स रेसिपी एक सरल क्रैकर रेसिपी है जो हर कोई खाना पसंद करता है. इस चीज़ क्रैकर को मसाला चाय, अदरक चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।

4.9693318729463 913 5 0

अगर आप कुछ स्वादिष्ट बनाने का सोच रहे है जो आप चाय या कॉफ़ी के साथ परोस सकते है, तो यह चीज़ क्रैकर्स जरूर बनाए। इसमें बहुत कम सामग्री का प्रयोग होता है और यह बनाने में भी बहुत आसान है. अप्प इसे अपने बच्चो के स्नैक बॉक्स में भी पैक कर सकते है.

चीज़ क्रैकर्स रेसिपी को मसाला चाय, अदरक चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. उरद दाल वड़ा रेसिपी
  2. इंस्टेंट बेक्ड आलू टिक्की रेसिपी
  3. गाजर धनिया पकोड़ा रेसिपी

Cuisine: Continental

Course: Snack

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Baking Sheet, Convection Microwave Oven

Prep in 70 M

Cooks in 20 M

Total in 90 M

Makes: 6 Servings

Ingredients

  • 200 ग्राम छेडार चीज़ , बारीक कस ले
  • 4 बड़े चमच्च मक्खन
  • 1 कप मैदा (ऑल पर्पस आटा)
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 बड़ा चमच्च पैपरिका पाउडर
  • 2 बड़े चमच्च पानी , ठंडा

Directions for चीज़ क्रैकर्स रेसिपी - Cheese Crackers Recipe

  1. चीज़ क्रैकर्स रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मक्खन, छेडार चीज़ डाले और मिला ले. अब इसमें मैदा, पैपरिका पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले.

  2. इसके बाद इसमें 1-2 बड़े चमच्च ठंडा पानी डाले और गुंद ले. इस आटे को बड़े गोले में गुंदे और क्लिंग रेप से रेप कर ले. फ्रिज में एक घंटे के लिए रख दे. 

  3. ओवन को 180 ड्डिग्री पर पहले से गरम कर ले. आटे को फ्रिज से निकाले और 1/4 इंच मोटा बेल ले. चौकोर आकार में काट ले.

  4. अब एक फोर्क की मदद से हर क्रैकर के बिच में छेद कर ले. बेकिंग शीट पर पार्चमेंट पेपर लगाए और उसके ऊपर क्रैकर्स को फैला दे. 

  5. 15 से 17 मिनट के लिए या सुनहरा होने तक बेक करें। बेकिंग ट्रे निकाले और ठंडा होने दे. ठंडा होने के बाद परोसे. 

  6. चीज़ क्रैकर्स रेसिपी को मसाला चायअदरक चाय या फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Cheese Crackers Recipe