Wednesday, 23 August 2017 00:17

सब्जा शिकंजी रेसिपी - Chia Seeds Shikanji (Recipe In Hindi)

4.8715209446162 7114 5 0

सब्जा शिकंजी सबसे हेल्थी ड्रिंक है। गर्मी के दिनो मे यह ड्रिंक शरीर को ताजगी और ठंडक देता है। सब्जा शिकंजी सब्जा बीज और नींबू से बना है। 

सब्जा शिकंजी को गर्मियों के दिनों में परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. लस्सी 
  2. जल जीरा 

Cuisine: Indian

Course: Snack

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Glass Mixing Bowl

Prep in 30 M

Cooks in 0 M

Total in 30 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 4 छोटा चमच्च सब्जा बीज
  • 3 कप ठंडा पानी
  • 1 कप बर्फ
  • 3 निम्बू , रास निकल ले
  • 4 बड़े चमच्च शक्कर , पीसी हुई
  • काला नमक या सेंधा नमक , स्वादानुसार
  • जीरा पाउडर , चुटकी भर
  • काली मिर्च पाउडर , चुटकी भर
  • पुदीना , गार्निश के लिए

Directions for सब्जा शिकंजी रेसिपी - Chia Seeds Shikanji (Recipe In Hindi)

  1. सब्जा शिकंजी बनाने के लिए सबसे पहले सब्जा बीज को 2 कप पानी मे 30 मिनट के लिए भिगोकर रखे ।

  2. जग मे 3 कप पानी, चीनी, नींबू का रस, कालानमक, जीरा पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, डालकर चीनी घुलने तक मिलाए ।

  3. बर्फ के टुकडे, सब्जा बीजा और पुदीना पत्ते डालकर मिलाए । तुरंत ग्लास मे डालकर सर्व करे। सब्जा शिकंजी को गर्मियों के दिनों में परोसे।

  4. आप चीनी की जगह स्वादानुसार शहद भी डाल सकते है।