Tuesday, 16 January 2018 10:00

छोटो आलूर दम रेसिपी - Choto Aloor Dum (Recipe In Hindi)

4.9948586118252 389 5 0

छोटो आलूर दम एक बंगाली रेसिपी है जिसमे छोटे आलू को मसाले के साथ पकाया जाता है. यह रेसिपी बनाने में बहुत ही आसान है इसलिए आप इसे अपने रोज के खाने के लिए भी बना सकते है. इसे सब्ज़ी की तरह या स्टार्टर की तरह परोसे. 

छोटो आलूर दम को चोलार दाल और लुच्छी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. पालक बैंगन की सब्ज़ी
  2. करेला मसाला 
  3. आलू मेथी सब्ज़ी 

Cuisine: Bengali Recipes

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok), KitchenAid Diamond Blender

Prep in 10 M

Cooks in 55 M

Total in 65 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1/2 किलो छोटे आलू , उबालकर छिल ले
  • 1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1/4 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 1/4 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • 1/4 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चमच्च शक्कर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • पीसने के लिए
  • 2 प्याज , काट ले
  • 2 टमाटर , काट ले
  • 2 हरी मिर्च , काट ले
  • 1/2 इंच अदरक
  • तड़के के लिए
  • 2 बड़े चमच्च सरसों का तेल
  • 1/2 छोटा चमच्च जीरा
  • गार्निश के लिए
  • हरा धनिया , काट ले (प्रयोग अनुसार)

Directions for छोटो आलूर दम रेसिपी - Choto Aloor Dum (Recipe In Hindi)

  1. छोटो आलूर दम बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में सरसों का तेल गरम कर ले. इसमें जीरा डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे. 

  2. एक ब्लेंडर में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक डाले और इसका पेस्ट बना ले. इस मिश्रण को कढ़ाई में नमक, शक्कर के साथ डाले और मिला ले. 

  3. 1 मिनट बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डाले और मिला ले. 3 से 4 मिनट तक पकने दे.

  4. अब इसमें आलू, गरम मसाला डाले और मिला ले. 7 से 10 मनुते तक पकने दे. गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। 

  5. छोटो आलूर दम को चोलार दाल और लुच्छी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.

Read English version of the same recipe -> Choto Aloor Dum Recipe - Bengali Style Baby Potato Stir Fry