Thursday, 26 April 2018 08:00

मसाला छास रेसिपी - Masala Chaas Recipe

मसाला छास गर्मियों के लिए एक पर्याप्त पेय है जो आपको गर्मी से राहत देता है. इस छास को राजस्थानी दाल बाटी चूरमा और मिर्ची के छुँदे के साथ दिन के खाने के लिए परोस सकते है। आप इसे दिन में खाने के बाद भी पी सकते है.

4.9950690335306 1014 5 0

छास को बनाने के लिए दही में पानी और मसाले डालकर फेटा जाता है. छास को अक्सर गर्मियों के दिनों में दिन के खाने के साथ परोसा जाता है क्यूंकि यह हमे गर्मी से राहत देती है. इस मसाला छास में पुदीने का प्रयोग किया गया है जो इसे और भी स्वादिष्ट बनाता है. 

मसाला छास को राजस्थानी दाल बाटी चूरमा और मिर्ची के छुँदे के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। आप इसे दिन में खाने के बाद भी पी सकते है. 

Cuisine: Indian

Course: Snack

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Philips Hand Blender (Puree/Chopping)

Prep in 10 M

Cooks in 0 M

Total in 10 M

Makes: 2-3 Servings

Ingredients

  • 3/4 कप दही
  • 1/4 छोटा चमच्च जीरा पाउडर
  • 1/4 छोटा चमच्च चाट मसाला पाउडर
  • 1/8 छोटा चमच्च काला नमक या सेंधा नमक
  • 1/8 छोटा चमच्च अदरक , कस ले
  • 1 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • 1/8 छोटा चमच्च काली मिर्च पाउडर
  • हींग , चुटकी भर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 5 पुदीना , बारीक काट ले
  • हरा धनिया , थोड़ा, बारीक काट ले
  • 1-1/2 कप पानी , ठंडा, प्रयोग अनुसार

Directions for मसाला छास रेसिपी - Masala Chaas Recipe

  1. मसाला छास रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही, जीरा पाउडर, चाट मसाला पाउडर, काला नमक, अदरक, हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, हींग, नमक, ठंडा पानी डाले और ब्लेनडर की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड कर ले.  

  2. ब्लेंड करने के बाद छास को ग्लॉस में डाले। 

  3. ऊपर से धनिया और पुदीना डाले और मिला ले. (अगर आप चाहे तो पुदीना को पीस कर के भी दाल सकते है.

  4. मसाला छास को राजस्थानी दाल बाटी चूरमा और मिर्ची के छुँदे के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। आप इसे दिन में खाने के बाद भी पी सकते है.

Read English version of the same recipe -> Masala Chaas Recipe - Indian Spiced Buttermilk