Monday, 25 March 2019 10:00

पीनट बटर लस्सी रेसिपी - Peanut Butter Lassi Recipe

पीनट बटर लस्सी, एक स्वाद से भरपूर लस्सी है जिसे आप गर्मियों के दिनों में बना सकते है. आप इसे अपने बच्चो को आफ्टर स्कूल स्नैक के लिए भी परोस सकते है.

4.9329962073325 791 5 0

पीनट बटर लस्सी रेसिपी, ताज़ा और प्रोटीन से भरपूर लस्सी है जिसे आप अपने सुबह या शाम के स्नैक के लिए बना सकते है. यह लस्सी आप गर्मियों के दिनों में बनाए, क्यूंकि यह आपको गर्मी से राहत देगी। इसमें दही का प्रयोग किया जाता है, जो डायजेशन में भी मदद करता है. 

पीनट बटर लस्सी रेसिपी को सुबह के नाश्ते के लिए मसाला पालक भुर्जी और ब्रेड टोस्ट के साथ परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी
  2. पुदीना लस्सी रेसिपी

 

 

 

Cuisine: Indian

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Philips Hand Blender (Puree/Chopping)

Prep in 10 M

Cooks in 0 M

Total in 10 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 1 कप दही
  • 1/4 कप क्रीम
  • 4 बड़े चम्मच पीनट बटर
  • 2 बड़े चम्मच शक्कर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • बर्फ , प्रयोग अनुसार

Directions for पीनट बटर लस्सी रेसिपी - Peanut Butter Lassi Recipe

  1. पीनट बटर लस्सी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले. 

  2. एक ब्लेंडर में दही, क्रीम, पीनट बटर, शक्कर, नमक, बर्फ डाले और अच्छी तरह से ब्लेंड करके लस्सी बना ले. 

  3. अगर और पानी की जरुरत हो तो डाले और फिर से ब्लेंड करले। फ्रिज में थोड़ी देर ठंडा करने के लिए रखें और परोसे। 

  4. पीनट बटर लस्सी रेसिपी को सुबह के नाश्ते के लिए मसाला पालक भुर्जी और ब्रेड टोस्ट के साथ परोसे।

Read English version of the same recipe -> Peanut Butter Lassi Recipe - Peanut Butter Yogurt Smoothie