पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी - Pineapple Lassi Recipe

December 11, 2018

0

721


पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी - Pineapple Lassi Recipe
Time:Prep: 20 M|Cook: 0 M|Total: 20 M
Makes:4 Servings
Meal:Lunch
Cuisine:Indian

पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी, एक स्वादिष्ट लस्सी है जिसे आप दिन के किसी भी समय पी सकते है. आप इसे अपने सुबह के नाश्ते के लिए भी बना सकते है या फिर अपने खाने के साथ भी पी सकते है. पाइनएप्पल डालने से इस लस्सी में और भी स्वाद आ जाता है.

पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी को जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ी, अजवाइन पूरी और प्याज पुदीना कचुम्बर सलाद के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 


Ingredients

    1/2 कप पाइनएप्पल, छोटा काट ले
    1/4 कप शक्कर
    2 कप दही
    3 केसर
    1/4 कप क्रीम
    नमक, चुटकी भर
    बर्फ, प्रयोग अनुसार

Instructions for पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी - Pineapple Lassi Recipe

    1

    पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में पाइनएप्पल, शक्कर डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद करें, अलग से रख ले और ठंडा होने दे. 

    2

    अब एक बड़े बाउल में दही, दूध, क्रीम, बर्फ, केसर, नमक डाले और ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड कर ले. 

    3

    इसमें पका हुआ पाइनएप्पल डाले और अच्छी तरह से मिला ले. ग्लास में डाले और ठंडा परोसे। 

    4

    पाइनएप्पल लस्सी रेसिपी को जयपुरी आलू प्याज की सब्ज़ीअजवाइन पूरी और प्याज पुदीना कचुम्बर सलाद के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

    5


More Recipes from Indian Drink Recipes

Bhang Thandai

35311

Beetroot, Amla And Pudina Juice | Mint Gooseberry Beet Juice

3672

Tulsi Kashayam

9326

Thandai

9133

Turmeric Milk

11336

Mogre Ka Sharbat

3195

Golden Turmeric Almond Saffron Milk Shot

840

Nongu Paal

2363

Coconut Kewra Drink

1768

Gajar Lauki Juice

3315

Peach Lassi

1213

मसाला सोडा शिकंजी रेसिपी

2477

Masala Soda Shikanji

13309

पुदीना लस्सी रेसिपी

1148

Pudina Lassi -Refreshing Pudina Lassi

2812

Sweet Mint Lassi

2279

मसाला छास रेसिपी

1311

Masala Chaas

6379

Rose Lassi

5853

Sweet Lime Soda

27598

Refreshing Sweet Lime Soda

980

Aam Pudina Ka Panna

3274

Spiced Buttermilk With Coriander And Ginger

3187

Kesar Pista Lassi

2336


Comments(0)

Loading comments...