Thursday, 05 October 2017 00:05

पंजाबी साबुत मूंग की दाल रेसिपी - Punjabi Sabut Moong Ki Dal (Recipe In Hindi)

पंजाबी साबुत मूंग दाल पंजाब की एक बहुत मशहूर दाल है जिसे रोज के खाने के लिए बनाया जाता है.

4.894832275612 8824 5 0

पंजाबी साबुत मूंग दाल पंजाब की एक बहुत मशहूर दाल है जिसे रोज के खाने के लिए बनाया जाता है. यह दाल बनाने में आसान है और खाने में बहुत स्वादिष्ट है. यह दाल सेहत के लिए भी अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक है और यह पोषण से भरपूर है. 

पंजाबी साबुत मूंग दाल को लौकी बड़ी की सब्ज़ी और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह दाल भी बना सकते है 

  1. लहसुनि दाल 
  2. दाल पालक
  3. गुजराती दाल 

 

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Lunch

Diet: High Protein Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Tadka Pan (Seasoning Pan)

Prep in 10 M

Cooks in 30 M

Total in 40 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 1 कप हरी मूंग दाल
  • 2 प्याज , काट ले
  • 2 टमाटर , काट ले
  • 1 इंच अदरक , कस ले
  • 4 लॉन्ग लहसुन , कस ले
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 छोटा चमच्च तेल
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1/4 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च घी
  • 1/2 छोटा चमच्च कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • हरा धनिया , काट ले, गार्निश के लिए

Directions for पंजाबी साबुत मूंग की दाल रेसिपी - Punjabi Sabut Moong Ki Dal (Recipe In Hindi)

  1. पंजाबी साबुत मूंग की दाल, पहले दाल को अच्छी तरह से धो ले और 4-5 घंटे के लिए भिगो ले. 

  2. अब एक प्रेशर कुकर में दाल, 3 कप पानी, नमक और हल्दी पाउडर डाले। कुकर बंद करें और तेज आंच पर 1 सिटी आने तक पकाए। आंच धीमी करें और 5 मिनट के लिए पकने दे. कुकर बंद करें और उसका प्रेशर निकलने दे.

  3. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें जीरा डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे. 10 सेकण्ड्स के बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डाले और प्याज के सुनहरा होने तक पकाए। 

  4. प्याज के नरम होने के बाद इसमें टमाटर डाले और टमाटर के नरम होने तक पकाए। टमाटर के नरम होने के बाद इसमें दाल, गरम मसाला डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पकने दे. 

  5. अब एक तड़का पैन में घी गरम करें। जब घी गरम हो जाए, इसमें कश्मीरी मिर्च पाउडर डाले और 30 सेकण्ड्स बाद दाल में डाल दे. 

  6. अब इसमें निम्बू का रस डाले और हरे धनिये से गार्निश करें।  पंजाबी साबुत मूंग दाल को लौकी बड़ी की सब्ज़ी और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।