Friday, 24 May 2019 10:00

बैंगलोर रेस्टोरेंट स्टाइल सांबर रेसिपी - Bangalore Restaurant Style Sambar Recipe

पतला और हल्का सा मीठा, बैंगलोर रेस्टोरेंट स्टाइल सांबर रेसिपी को होममेड सॉफ्ट इडली, नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।

4.953712632594 1037 5 0

बैंगलोर रेस्टोरेंट स्टाइल सांबर एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे आप इडली या वडा के साथ परोस सकते है. यह सांबर पतला होता है और इसे गूढ़ से मीठा किया गया है. आप इसमें आप पसंद की सब्ज़िओ का प्रयोग कर सकता है. 

बैंगलोर रेस्टोरेंट स्टाइल सांबर रेसिपी को होममेड सॉफ्ट इडली, नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी कर सकते है,

  1. चाउ चाउ सांबर रेसिपी
  2. कीरई सांबर रेसिपी 
  3. चकुंदर सांबर रेसिपी

Cuisine: South Indian Recipes

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodized Pressure Cooker, Saucepan With Handle (Tea/Sauces)

Prep in 15 M

Cooks in 25 M

Total in 40 M

Makes: 5 Servings

Ingredients

    पीसने के लिए:
  • 1/2 जीरा
  • 2 छोटे चम्मच धनिये के बीज
  • 4 ब्यादगी लाल मिर्च
  • 3 गुंटूर लाल मिर्च
  • 1/3 कप नारियल , कस ले
  • दूसरी सामग्री:
  • 1/2 कप अरहर दाल , धो ले
  • 150 ग्राम छोटे प्याज , काट ले
  • 1 प्याज , काट ले
  • 2 टमाटर , बारीक काट ले
  • 8 कढ़ी पत्ता
  • 1 छोटा चम्मच राइ
  • 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच हींग
  • 2 छोटे चम्मच धनिये के बीज
  • 1 कप इमली का पानी
  • 1 बड़ा चम्मच गुड़ , कस ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • तेल , प्रयोग अनुसार
  • 4 बड़े चम्मच हरा धनिया , बारीक काट ले

Directions for बैंगलोर रेस्टोरेंट स्टाइल सांबर रेसिपी - Bangalore Restaurant Style Sambar Recipe

  1. बैंगलोर रेस्टोरेंट स्टाइल सांबर रेसिपी बनाने के लिए दाल को धो ले और प्रेशर कुकर में प्याज, हल्दी पाउडर, 1 चम्मच तेल, प्रयोग अनुसार पानी के साथ डाले और 2 सिटी आने तक प्रेशर कुक कर ले. 

  2. अब एक मेशर की मदद से अच्छी तरह से मैश कर ले और अलग से रख दे. 

  3. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें जीरा, धनिये के बीज, गुंटूर लाल मिर्च, ब्यादगी लाल मिर्च डाले और अच्छी तरह से धीमी आंच पर सेक ले. 2 मिनट बाद, गैस बंद कर ले और इस मिश्रण को ठंडा होने दे. 

  4. ठंडा होने के बाद एक मिक्सर ग्राइंडर में नारियल, थोड़ा पानी के साथ डाले और पीस कर पेस्ट बना ले. 

  5. अब एक कढ़ाई में फिर से तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और तड़कने दे. अब इसमें हींग, कढ़ी पत्ता, छोटे प्याज डाले और थोड़ा नरम होने तक पका ले.

  6. पिसा हुआ लाल मिर्च पेस्ट डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले. इसके बाद इसमें टमाटर डाले और नरम होने तक पका ले. पकी हुई दाल का मिश्रण, नमक, इमली का पानी, 1-2 कप पानी डाले और उबाला आने दे.

  7. उबाला आने के बाद, गैस बंद करें, हरे धनिये से गार्निश करें और परोसे। 

  8. बैंगलोर रेस्टोरेंट स्टाइल सांबर रेसिपी को होममेड सॉफ्ट इडली, नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Bangalore Restaurant Style Sambar Recipe - For Idlis

बैंगलोर रेस्टोरेंट स्टाइल सांबर रेसिपी - Bangalore Restaurant Style Sambar Recipe is part of the Recipe Contest: South Indian Cooking