Thursday, 10 May 2018 09:33

कोसामली रेसिपी - Chettinad Style Brinjal And Potato Mash Recipe

कोसामली रेसिपी एक दाक्षि भारतीय रेसिपी है जिसे तमिल नाडु के चेट्टिनाड क्षेत्र में बनाया जाता है. इस को चावल या ईडीयप्पम के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.

4.943661971831 355 5 0

कोसामली रेसिपी एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे तमिल नाडु के चेट्टिनाड क्षेत्र में बनाया जाता है. इसे चावल या ईडीयप्पम के साथ परोसा जाता है. यह  हल्का होता है क्यूंकि इसमें बहुत कम मसलो का प्रयोग किया जाता है. 

कोसामली रेसिपी को चावल या ईडीयप्पम के साथ दिन के खाने के लिए परोसे. 

आप अपने रोज के खाने के लिए यह सब्जिआ भी बना सकते है,

  1. आलू टमाटरी रेसिपी
  2. पनीर बटर मसाला रेसिपी
  3. पनीर कालीमिर्च रेसिपी

Cuisine: Chettinad

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 15 M

Cooks in 20 M

Total in 35 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 4 बैंगन
  • 2 आलू
  • 15 छोटे प्याज , बारीक काट ले
  • 2 टमाटर , बारीक काट ले
  • 4 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • 2 छोटे चमच्च तेल
  • 1 छोटा चमच्च राइ
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चमच्च इमली का पेस्ट
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • 3 टहनी हरा धनिया , बारीक काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for कोसामली रेसिपी - Chettinad Style Brinjal And Potato Mash Recipe

  1. कोसामली रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले आलू और बैंगन को 2 सिटी आने तक पका ले. आलू और बैंगन का छिलका निकाले और उन्हें मैश कर ले. अलग से रख ले.  

  2. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और तड़कने दे. तड़कने के बाद इसमें कढ़ी पत्ता डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले. 

  3. 10 सेकण्ड्स के बाद इसमें बारीक कटे हुए प्याज डाले और उनके नरम होने तक पका ले. अब इसमें कटे टमाटर, हरी मिर्च डाले और 5 मिनट के लिए पका ले. 

  4. लाल मिर्च पाउडर डाले और मिला ले. अब इसमें बैंगन, आलू डाले। अपने अनुसार पानी डाले और मिला ले.

  5. नमक, इमली का पेस्ट डाले और उबलने दे. उबाला आने के बाद, गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। 

  6. कोसामली रेसिपी को चावल या ईडीयप्पम के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.

Read English version of the same recipe -> Kosamalli Recipe (Chettinad Style Brinjal and Potato Mash)