Wednesday, 03 April 2019 10:00

काली मिर्च चाय रेसिपी - Kali Mirch Chai Recipe

कालीमिर्च की चाय सर्दी के मौसम मे बीमारी से लडने की ताक़त देता है। खांसी, सर्दी और सिरदर्द मे यह चाय पीए ।

4.9612590799031 1239 5 0

काली मिर्च चाय रेसिपी एक सरल रेसिपी है जिसमे काली मिर्च और निम्बू का प्रयोग किया जाता है. अगर आप चाहे तो इसमें ष्षाद भी डाल सकते है. इससे चाय को सर्दियों के दिनों में बनाए और इसका आनंद ले. 

कालीमिर्च की चाय सर्दी के मौसम मे बीमारी से लडने की ताक़त देता है। खांसी, सर्दी और सिरदर्द मे यह चाय पीए । शरीर मे पानी की मात्रा बनाए रखने मे, वजन कम करने मे, घूटनो के दर्द मे कालीमिर्च की चाय आयुर्वेदिक दवा का काम करता है।

काली मिर्च चाय रेसिपी को सुबह के नाश्ते के लिए पारसी स्टाइल अकुरी और ब्रेड टोस्ट के साथ परोसे।  

अगर आप चाहे, तो यह भी बना सकते है 

  1. मसाला चाय रेसिपी 
  2. अदरक चाय रेसिपी 

 

Cuisine: Indian

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces)

Prep in 2 M

Cooks in 5 M

Total in 7 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 2-1/2 कप पानी
  • 1 छोटा चम्मच पूरी काली मिर्च , पीस ले
  • 1 छोटा चम्मच शहद 
  • 1 छोटा चम्मच निम्बू का रस
  • 1 इंच अदरक , कस ले (वैकल्पिक)

Directions for काली मिर्च चाय रेसिपी - Kali Mirch Chai Recipe

  1. काली मिर्च चाय रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले पानी मे अदरक, कूटी कालीमिर्च डालकर 5 मिनट तक मीडियम आँच पर उबाल ले।

  2. पानी 2 कप जीतना रहेगा। पानी छान कर 2 सर्विग कप मे डाले। शहद और नींबू का रस डालकर मिलाए। गर्मागर्म परोसे । हल्का गर्म होने पर पी जाए.

  3. सुझाव- आप इस मे इलाइची, पुदीना पत्ते, तुलसी के पत्ते भी डाल सकते है। 

  4. काली मिर्च चाय रेसिपी को सुबह के नाश्ते के लिए पारसी स्टाइल अकुरी और ब्रेड टोस्ट के साथ परोसे।  

Read English version of the same recipe -> Pepper Tea Recipe - Kali Mirch Chai