Wednesday, 25 July 2018 09:00

थेचा पनियारम रेसिपी - Thecha Paniyaram Recipe

बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट, थेचा पनियारम को नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे.

4.9460317460317 1260 5 0

थेचा एक महाराष्ट्रियन चटनी है जिसे महाराष्ट्र के हर घर में बनाया जाता है. आप बहुत तरह के ठेचा बना सकते है लेकिन जो सबसे प्रसिद्ध है उसमे लहसुन, हरी मिर्च, मूंगफली और धनिये का प्रयोग किया जाता है. थेचा पनियारम बनाने के लिए, ठेचा को इडली के बैटर में डाला जाता है 

थेचा पनियारम को नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे. 

अगर आपको यह पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

Cuisine: Maharashtrian Recipes

Course: Snack

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Kuzhi Paniyaram Pan

Prep in 10 M

Cooks in 20 M

Total in 30 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 कप इडली डोसा मिश्रण
  • 1 कप सूजी
  • 1/2 कप हरा धनिया , बारीक काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • तेल , ऊपर से डाल ले
  • ठेचा बनाने के लिए
  • 8 कली लहसुन
  • बादाम , थोड़े
  • 3 हरी मिर्च
  • हरा धनिया , थोड़ा, बारीक काट ले

Directions for थेचा पनियारम रेसिपी - Thecha Paniyaram Recipe

  1. थेचा पनियारम रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक तड़का पैन में तेल गरम कर ले. अब इसमें लहसुन, हरी मिर्च डाले और लहसुन के सुनहरा होने तक पका ले. गैस बंद करें और इसमें हरा धनिया डाले और पकने दे. 

  2. अब एक हमनदस्ते में लहुसन, हरी मिर्च, हरा धनिया, बादाम डाले और पीस ले. अलग से रख दे. 

  3. एक बड़ा बाउल ले, इसमें इडली डोसा मिश्रण, सूजी, नमक, पानी डाले और अच्छी तरह से मिला ले. अब इसमें बादाम थेचा डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  4. एक पनियारम पैन गरम करें। हर कैविटी में थोड़ा तेल डाले और गरम होने दे. हर कैविटी में बैटर डाले। ऊपर से थोड़ा और तेल डाले और भूरा सुनहरा होने तक पका ले. इसमें 5 से 6 मिनट लगेंगे। 

  5. बनने के बाद पैन से निकाले और परोसे। थेचा पनियारम को नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे.

Read English version of the same recipe -> Thecha Paniyaram Recipe