Tuesday, 19 December 2017 10:00

ब्रोकली अंडे की भुर्जी रेसिपी - Broccoli Egg Bhurji (Recipe In Hindi)

4.9662288930582 533 5 0

जब भी हम खाना बनाते है, हम कुछ न कुछ नया बनाते रहते है. अंडा भी एक ऐसी रेसिपी है जिससे हम अलग अलग तरह की रेसिपीज बनाते है. हर घर में अंडे की भुर्जी नाश्ते के लिए बनाई जाती है. लेकिन इस रेसिपी में हम इसमें ब्रोकली का प्रयोग करेंगे ज इस रेसिपी को एक नया ट्विस्ट देगा। 

ब्रोकली अंडे की भुर्जी को टोस्ट या तवा पराठा और एक कप मसाला चाय के साथ सुबह नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है

  1. भरवा करेला मसाला 
  2. कढ़ाई टोफू 
  3. मटर मशरुम 

Cuisine: Indian

Course: World Breakfast

Diet: Eggetarian

Equipments Used: Hard Anodised Frying Pan / Omelette Pan

Prep in 10 M

Cooks in 20 M

Total in 30 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 3 अंडे
  • 1 कप ब्रोकली , काट ले
  • 2 प्याज , बारीक काट ले
  • 2 टमाटर , बारीक काट ले
  • 6 कली लहसुन , बारीक काट ले
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 2 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • 2 बड़े चमच्च हरा धनिया , बारीक काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 2 बड़े चमच्च तेल

Directions for ब्रोकली अंडे की भुर्जी रेसिपी - Broccoli Egg Bhurji (Recipe In Hindi)

  1. ब्रोकली अंडे की भुर्जी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. अब इसमें प्याज डाले और उनके नरम होने तक पकाए। 

  2. अब इसमें लहसुन डाले और 1 मिनट तक पकाए। 1 मिनट के बाद इसमें टमाटर डाले और उनके नरम होने तक पकाए. 

  3. अब इसमें ब्रोकली डाले और 10 मिनट तक पकाए। 10 मिनट के बाद इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक डाले और सबको मिला ले. 

  4. अब इसमें एक के बाद एक अंडा डाले और मिला ले. अंडे को अच्छी तरह से पकने दे. बिच बिच में हिलाते रहे ताकि वो भुर्जी जैसा बन जाए. 

  5. नमक डाले, मिलाए और हरे धनिये से गार्निश करें। परोसे। ब्रोकली अंडे की भुर्जी को टोस्ट या तवा पराठा और एक कप मसाला चाय के साथ सुबह नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Broccoli Egg Bhurji Recipe