Monday, 01 July 2019 10:00

हरा धनिया पराठा रेसिपी - Hara Dhania Paratha Recipe

सरल और स्वादिष्ट, हरा धनिया पराठा रेसिपी एक आसान रेसिपी है जिसे आप अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है और अपनी पसंद की ग्रेवी के साथ परोस सकते है. इसे बनाए और हमे जरूर बताए की यह आपको कैसा लगा?

4.928 1625 5 0

हरा धनिया पराठा रेसिपी एक सरल पराठा रेसिपी है जिसमे धनिये का प्रयोग किया जाता है. अगर आप अपनी सब्ज़ी के साथ रोटी नहीं बनाना चाहते, तो आप यह पराठा बना सकते है.

हरा धनिया पराठा रेसिपी को पनीर बटर मसाला और बूंदी रायता के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. पालक पनीर पराठा रेसिपी
  2. बेसन मेथी पराठा रेसिपी
  3. बीटरूट पराठा रेसिपी  

Cuisine: Indian

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Pure Iron Roti Tawa, Steel Mixing Bowl

Prep in 20 M

Cooks in 20 M

Total in 40 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1-1/2 कप गेहूं का आटा
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • हरा धनिया , थोड़ा, बारीक काट ले
  • 2 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • 1 इंच अदरक , कस ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर
  • तेल , या घी, प्रयोग अनुसार

Directions for हरा धनिया पराठा रेसिपी - Hara Dhania Paratha Recipe

  1. हरा धनिया पराठा रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गेहूं का आटा, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक, नमक, काली मिर्च डाले अय्यर अच्छी तरह से मिला ले.

  2. अब धीरे धीरे इसमें पानी डाले और आटे के नरम होने तक गुंद ले. इस पर थोड़ा तेल लगाए और ढक कर 10 मिनट के लिए अलग से रख ले. 

  3. अब गुंदे हुए आटे में से थोड़ा आटा ले और गोल गोल लोई बना ले. सूखे आटे में डस्ट कर ले और गोल गोल बेल ले.

  4. एक तवा गरम करने के लिए रख दे. अब इसपर पराठा रखें, थोड़ा घी लगाए और सेक ले. पलटे थोड़ा घी और लगाए और दूसरी तरफ से भी अच्छी तरह से सेक ले. परोसे। ऐसे ही बाकी के बचे हुए पराठे भी बना ले. 

Read English version of the same recipe -> Hara Dhania Paratha Recipe - Coriander Paratha