Tuesday, 27 November 2018 10:00

पुदीना मूंग दाल रेसिपी - Pudina Moong Dal Recipe

पुदीना मूंग दाल, सरल और बनाने में आसान, यह दाल आपके रोज के खाने के लिए पर्याप्त दाल है. इसमें पुदीना भी डाला जाता है जो इस दाल को एक अलग ट्विस्ट देता है.

4.9839679358717 499 5 0

पुदीना एक ऐसी सामग्री है जो पेट के लिए अच्छा माना है. इसलिए हमने इस मूंग दाल को ट्विस्ट देने के लिए इसमें पुदीने का प्रयोग किया है. यह एक बहुत स्वादिष्ट दाल है जिसे आप रोज के खाने के लिए बना सकते है.

पुदीना मूंग दाल रेसिपी को भिंडी मसाला, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. पंचमेल दाल रेसिपी
  2. गुजराती दाल रेसिपी 
  3. पालक दाल रेसिपी 

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Lunch

Diet: High Protein Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Tadka Pan (Seasoning Pan)

Prep in 10 M

Cooks in 25 M

Total in 35 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 1/2 कप पिली मूंग दाल
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 हींग , चुटकी भर
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 2 बड़े चम्मच पुदीना , काट ले
  • पानी , प्रयोग अनुसार
  • नमक , प्रयोग अनुसार

Directions for पुदीना मूंग दाल रेसिपी - Pudina Moong Dal Recipe

  1. पुदीना मूंग दाल रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में मूंग दाल को 1 कप पानी, हल्दी पाउडर के साथ डाले और 2 सिटी आने तक पका ले. गैस बंद करें और प्रेशर अपने आप निकलने दे. 

  2. कुकर खोले, इसमें 1-1/2 पानी, नमक डाले और उबाल ले. उबलने के बाद गैस बंद कर ले.

  3. तड़के के लिए, एक तड़का पैन में घी गरम करें। इसमें जीरा, हींग डाले और तड़कने दे. अब इसमें पुदीना डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले. 

  4. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले. इस तड़के को दाल में डाले और मिला ले. 2 से 3 मिनट के लिए उबलने दे. परोसे। 

  5. पुदीना मूंग दाल रेसिपी को भिंडी मसालाबूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।