Wednesday, 21 February 2018 10:00

शाही वेजिटेबल पुलाव रेसिपी - Shahi Vegetable Pulao (Recipe In Hindi)

स्वादिष्ट और केसर के फ्लेवर से भरपूर, शाही वेजिटेबल पुलाव को दाल मखनी, पनीर बटर मसाला और फुल्के के साथ सप्ता अंत के खाने के लिए परोसे।

4.9424528301887 1060 5 0

शाही वेजिटेबल पुलाव एक रॉयल डिश है जिसमे जिसे आप अपने वीकेंड के भोजन के लिए बना सकते है. इसमें खड़े मसाले और ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग किया जाता है जो इसको और भी स्वादिष्ट बनाता है. इसमें केसर का भी प्रयोग किया जाता है जो इस डिश का फ्लेवर बढ़ाता है. इस रेसिपी में चावल को खड़े मसालो के साथ अलग पकाया जाता है और सब्ज़िओ को नट्स के साथ अलग से पकाया जाता है. 

शाही वेजिटेबल पुलाव को दाल मखनी, पनीर बटर मसाला और फुल्के के साथ सप्ता अंत के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. पुदीना दही चावल 
  2. घी चावल 
  3. पालक खिचड़ी

Cuisine: Mughlai

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Saucepan With Handle (Tea/Sauces), Hard Anodised Frying Pan / Omelette Pan

Prep in 15 M

Cooks in 60 M

Total in 75 M

Makes: 2-3 Servings

Ingredients

  • 1 कप चावल
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 1 इंच दाल चीनी
  • 2 इलाइची
  • केसर , थोड़ा
  • 1/4 कप दूध , गरम
  • 2 हरी मिर्च , सीधा काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 बड़ा चमच्च घी
  • 2 टहनी पुदीना
  • सब्जिआ
  • 2 गाजर , छीलकर पतला काट ले
  • 1/2 कप गोभी , छोटा छोटा काट ले
  • 1/4 कप काजू
  • 1/4 कप किशमिश
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • Salt , to taste

Directions for शाही वेजिटेबल पुलाव रेसिपी - Shahi Vegetable Pulao (Recipe In Hindi)

  1. शाही वेजिटेबल पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो कर 30 मिनट के लिए भिगो ले.

  2. एक कटोरी में गरम दूध ले और उसमे केसर डाले। मिलाए और 10 मिनट के लिए अलग से रख दे. 

  3. अब एक सॉसपैन में घी गरम करें। इसमें जीरा, दाल चीनी, लॉन्ग, इलाइची और हरी मिर्च डाले। 30 सेकण्ड्स के लिए पका ले.  

  4. अब इसमें चावल, नमक, केसर वाला दूध और 2 कप पानी डाले।  आंच को तेज करें और उबाला आने दे. उबाला आने के बाद आंच धीमा कर ले. सॉसपैन को ढके और चावल के पक जाने तक पकाए। गैस बंद करें और 10 मिनट के लिए चावल को ढका रहने दे. 

  5. अब एक कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें गाजर, गोभी, नमक डाले और सब्ज़िओ के नरम होने तक पका ले. गैस बंद कर ले. 

  6. दूसरी कढ़ाई में घी गरम करें और इसमें काजू डाले। सुनहरा होने तक पका ले. अब इसमें किशमिश डाले और 30 सेकण्ड्स के लिए पका ले. अलग से निकाल के रख दे. 

  7. अब सॉसपैन से ढक्कन हटाए और इसमें पुदीना के पत्ते, सब्जिआ और नट्स डाले। सबको अच्छी तरह से मिला ले और परोसे. 

  8. शाही वेजिटेबल पुलाव को दाल मखनीपनीर बटर मसाला और फुल्के के साथ सप्ता अंत के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Shahi Vegetable Pulao Recipe