Friday, 20 April 2018 09:00

हल्दी की सब्ज़ी रेसिपी - Haldi Ki Sabzi Recipe

हल्दी की सब्ज़ी राजस्थान के हर घर में सर्दियों के दिनों में बनाई जाती है. इस सेहतमंद सब्ज़ी को पंचमेल दाल, फुल्का और मसाला छास के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

4.8732654949121 3243 5 0

हल्दी की सब्ज़ी एक राजस्थानी डिश है जिसे सर्दियों के दिनों में बनाया जाता है. इस रेसिपी में हल्दी को कस कर दही और रोज के मसलो के साथ पकाया जाता है. इसमें काली मिर्च, गरम मसाला और कड़ी पत्ता का भी प्रयोग किया गया है जो इसे एक अलग स्वाद देता है.

हल्दी की सब्ज़ी को पंचमेल दाल, फुल्का और मसाला छास के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

आप अपने रोज के खाने के लिए यह सब्जिआ भी बना सकते है,

  1. आलू टमाटरी रेसिपी
  2. पनीर बटर मसाला रेसिपी
  3. पनीर कालीमिर्च रेसिपी

 

Cuisine: Rajasthani

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok), Tadka Pan (Seasoning Pan)

Prep in 25 M

Cooks in 30 M

Total in 55 M

Makes: 5 Servings

Ingredients

  • 200 ग्राम हल्दी , रुट, धोकर, छिलके कस ले
  • 1 बड़ा चमच्च बेसन
  • 1/4 कप दही , फेट ले
  • 1 इंच अदरक , कस ले
  • 2 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • 1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटा चमच्च गरम मसाला पाउडर
  • हरा धनिया , थोड़ा, काट ले गार्निश के लिए
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर , स्वाद अनुसार
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • 1 छोटा चमच्च राइ

Directions for हल्दी की सब्ज़ी रेसिपी - Haldi Ki Sabzi Recipe

  1. हल्दी की सब्ज़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें अदरक, हल्दी और हरी मिर्च डाले। थोड़ा नमक डाले और जल्दी के नरम होने तक पका ले. इसमें 4 से 5 मिनट लगेंगे। 

  2. अब एक बाउल में दही, बेसन, नमक, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डाले। अच्छी तरह से फेट ले और अलग से रख दे. 

  3. हल्दी के पक जाने के बाद धीरे धीरे इसमें दही का मिश्रण डाले और मिलाटे रहे. सब्ज़ी के गाढ़े होने तक इसे हिलाते रहे. इसमें कम से कम 5 मिनट लगेंगे।   

  4. हल्दी के पक जाने के बाद, गैस बंद करें, इसे एक बाउल में निकाले, हरे धनिये डाले और मिला ले. 

  5. अब तड़के के लिए एक तड़का पैन में घी गरम करें। घी गरम होने के बाद इसमें राइ डाले और तड़कने दे. राय के तड़कने के बाद इसमें कढ़ी पत्ता डाले, मिलाए और गैस बंद कर दे. 

  6. इस तड़के को सब्ज़ी में डाले और मिला ले. परोसे। हल्दी की सब्ज़ी को पंचमेल दालफुल्का और मसाला छास के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Haldi Ki Sabzi Recipe (Fresh Turmeric Root Vegetable)